AO Code For PAN Card - पैन कार्ड के लिए AO कोड पता करें

आज के समय में हर व्यक्ति के पास पैन Card होना बेहद ही जरुरी हो चूका है, तथा वित्तीय कार्यों के लिए इसकी बेहद ही जरुरत पड़ती है, पैन कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक के पास AO कोड होना चाहिए, पैन कार्ड का आवेदन फॉर्म भरते समय एक जगह इसकी जरूरत पड़ती है. AO Code पैन कार्ड आवेदक के Tax Jurisdiction की पहचान करता है.

वर्तमान समय में देश के नागरिकों द्वारा पैन कार्ड के आवेदन में काफी तेजी आई है, और इस वजह से आयकर विभाग ने ई-पैन कार्ड तथा इंस्टेंट ई- पैन कार्ड की सेवा प्रदान की है, पैन कार्ड के आवेदन करते समय आवेदक AO कोड को लेकर काफी उलझन में रहते हैं, तथा कभी-कभी गलत AO कोड डाल देने से पैन कार्ड रिजेक्ट भी हो जाता है. आज हम इसी पैन कार्ड एओ कोड के बारे में चर्चा करेंगे.

AO Code For PAN Card - पैन कार्ड के लिए AO कोड पता करें

PAN Card का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामAO Code For PAN Card - पैन कार्ड के लिए AO कोड पता करें
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/
उद्देश्यदेश के नागरिकों को Instant / e-PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना
पैन कार्ड के लाभवित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग
विभाग का नामआयकर विभाग भारत सरकार

AO Code Kya Hota Hai हिंदी में जानें

AO कोड आपके जिले के एरिया का कोड होता है, और AO का फुल फॉर्म – Assessing Officer होता है, इसे हिंदी में आकलन अधिकारी भी कहा जाता है, PAN Card के आवेदन के समय अक्सर इसकी जरूरत पड़ती है, इस लेख के जरिए हम आपको PAN Card AO Code के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.

आपको बता दें कि पैन कार्ड के आवेदन के समय AO कोड को भरने में आवेदकों को अक्सर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और कई आवेदकों के लिए यह बेहद नै चीज होती है, और उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है. दरअसल हर राज्य के हर जिले/शहर का AO कोड भिन्न-भिन्न होता है. इस लेख के जरिए हम आपको सही AO को भरने में आपकी सहायता करेंगे.

AO Code For PAN Card - प्रकार

आयकर विभाग के द्वारा AO Code को दो भागो में बाँटा गया है –

  • सेना [Army, Navy, Airforce] या सैन्यकर्मी (Defence Personnal)
  • सभी सामान्य नागरिक (Individual Citizen)

इसमें पहले विकल्प की बात करें, तो यह सिर्फ सैन्यकर्मियों के लिए होता है, ऐसे में अगर रक्षा से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो उसे इसी AO Code को दर्ज करना होगा.

AO Code For PAN Card

अगर आप इंडियन आर्मी में कार्यरत हैं, तो आपका AO कोड कुछ इस प्रकार होगा -

DescriptionITO WARD 4(3), GHQ, PNE
Area CodePNE
AO TypeW
Range Code55
AO No.3

इसके अलावा अगर आप वायुसेना में कार्यरत हैं, तो आपका AO कोड इस प्रकार होगा-

DescriptionITO WARD 42(2)
Area CodeDEL
AO TypeW
Range Code72
AO No.2

इसके अलावा सैन्यकर्मियों को छोड़कर जो साधारण नागरिक अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, उन्हें टेबल नंबर -2 में मौजूद AO कोड भरना होगा. इसमें -

  • C - कंपनी
  • F - पार्टनरशिप फर्म
  • T - ट्रस्ट
  • L - लोकल ऑथोरिटी
  • B - बॉडी ऑफ़ इंडिविजुअल
  • A - एसोसिएट
  • H - हिंदी अविभाजित परिवार
  • J - कृत्रिम जुरिडिकल व्यक्ति
  • F - लिमिटेड Liability पार्टनरशिप फर्म
  • G - गवर्नमेंट

को दर्शाते हैं.

AO Code

How To Find AO Code : AO Code खोजने की प्रक्रिया

AO का Area Code को खोजने और प्राप्त करने प्रक्रिया बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले आप NSDL AO सर्च पेज पर जाएं, इसके लिए आप डायरेक्ट लिंक - https://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch पर क्लिक करें.
  • इसके बाद इस पेज पर सबसे नीचे अपने शहर के पहले अक्षर का चुनाव करें.
AO Code PAN Card
  • मान लीजिए मेरे शहर का नाम वाराणसी है, तो मैं यहाँ अक्षर V का चुनाव करूँगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ V के नाम से काफी शहरों की लिस्ट खुलेगी, इसमें मैं अपने शहर वाराणसी का चुनाव करूँगा.
PAN Card AO

अब मेरे सामने जिले/शहर का कोड खुल जाएगा, यहाँ मुझे Area Code , AO Type, Range Code तथा AO Number मिल जाएगा, अब मैं इसे अपने पैन कार्ड आवेदन फॉर्म में भर सकता हूँ.

Get AO Code

इसके अलावा आप चाहें तो आयकर विभाग की आधिकारिक ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी आप PAN AO CODE जान सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करने की जरुरत पड़ेगी.

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप होमपेज पर "Quick Links" सेक्शन में मौजूद "Know Your AO" पर क्लिक कर दें.
AO Code e filing
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
AO Code PAN Card E filing
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे दर्ज करें.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने AO कोड आ जाएगा.
PAN AO Code

AO CODE (एओ कोड) चुनते समय बरती जानें वाली सावधानी

PAN Card AO Code को चुनते समय आवेदक को कुछ महत्वपूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए, जो निम्नलिखित है-

  • पैन कार्ड Online Apply करते समय आवेदक का प्रकार अगर (Status Of Afflicant) में Individual चुना गया है, तो आप AO कोड का चयन अपने आवासीय पते के अनुसार ही करें.
  • इसके अलावा अगर आपने अपने आवेदक का प्रकार कंपनी या किसी अन्य श्रेणी को चुना है, तो उसका भी AO कोड भी उस कंपनी यह फर्म के पते के अनुसार ही होनी चाहिए.

AO Code For Top Cities

शहर का नामसंबंधित लिंक
AO Code for Bangalorehttps://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?city=BANGALORE&display=N
AO Code for Delhihttps://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?city=DELHI&display=N
AO Code for GandhiNagarhttps://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?city=GANDHINAGAR&display=N&Category=
AO Code for Noidahttps://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?city=NOIDA&display=N&Category=
AO Code for Varanasihttps://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?city=VARANASI&display=N&Category=
AO Code for Hydrabadhttps://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?city=HYDERABAD&display=N
AO Code for Mumbaihttps://tin.tin.nsdl.com/pan2/servlet/AOSearch?city=MUMBAI&display=N
AO Code for Chennaihttps://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?city=CHENNAI&display=N

AO Code से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

एओ कोड क्या है?

AO कोड Area Code, AO Type, Range Code और AO नंबर का एक संयोजन होता है, जो पैन कार्ड आवेदक को आवेदन फॉर्म को पूरा करने के लिए जरुरी होता है.

AO कोड में W और C क्या है?

AO कोड में सर्कल के लिए टाइप सी और वार्ड के लिए टाइप डब्ल्यू का प्रयोग होता है.

क्या आप अपना AO कोड चेंज कर सकते हैं?

जब तक आपका पता नहीं बदलता है, आप अपना AO कोड नहीं बदल सकते हैं.