Duplicate PAN Card Online - डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करें
PAN कार्ड वर्तमान समय में भारत के नागरिकों के लिए बेहद ही जरुरी दस्तावेज है, बिन इसके अब आप किसी भी बैंक में अपना खाता तक नहीं खोल सकते हैं, इसके अलावा यह रोजमर्रा के आर्थिक लेनदेन के लिए भी बेहद ही जरुरी दस्तावेज है. ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं दिया है तो जल्द से जल्द PAN कार्ड आवेदन देकर अपना पैन कार्ड बनवा लें, इसके अलावा आप चाहें तो Instant PAN Card भी बनवा सकते हैं.
जिन व्यक्तियों का पैन कार्ड बन चुका है, उनके सामने कभी ऐसी परिस्थिति आई होगी या आएगी जब उन्हें Duplicate PAN Card की जरुरत पड़ेगी, और उसे अपना PAN Card Reprint करना पड़ेगा. आज हम इस लेख के जरिए Duplicate PAN Card Online प्राप्त कैसे करें, और Duplicate PAN Card Download PDF की क्या प्रक्रिया है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.

PAN Card का विवरण
लेख का नाम | Duplicate PAN Card Online - डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करें |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को डुप्लीकेट PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
Duplicate PAN कार्ड की जरूरत क्यों पड़ती है?
कभी-कभी हम अपना पैन कार्ड खो देते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप Apply For Duplicate PAN Card कर सकते हैं, ऐसा करने से हमारे पास अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड फिर से बनकर आ जाता है, हालाँकि इसके लिए हमें शुल्क भी अदा करना पड़ता है.
डुप्लीकेट पैनकार्ड को आप 2 तरीकों से बना सकते हैं-
- NSDL पोर्टल के जरिए
- UTIITSL पैन पोर्टल के जरिए
आपका पैन कार्ड जिस पोर्टल से बना है, आप वहां से डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, नीचे हमने दोनों प्रक्रियाओं के जरिए Duplicate PAN Card Apply Online के बारे में जानकारी देंगे.
Duplicate PAN Card NSDL
NSDL पोर्टल के जरिए अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- सबसे पहले NSDL के आधिकारिक पैन पोर्टल पर जाएं, आप इस डायरेक्ट लिंक - https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाएं.
- यहाँ आप "Request For Reprint Of PAN Card" के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप यहां आवेदन भरकर अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

- यहाँ मौजूद आवेदन प्रपत्र में आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि की जानकरी दर्ज करनी होगी, उसके बाद आप कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके पैन कार्ड आवेदन की सारी डीटेल्स आपके सामने नए पेज पर खुल जाएंगी.

- इसके बाद आप नीचे मोबाइल नंबर या ईमेल पर टिक करके "Generate OTP" के विकल्प पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा इसे दर्ज कर दें,
- इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा, यहाँ आप शुल्क के रूप में 50 रूपए Paytm UPI या कार्ड के जरिए अदा करें.

- इसके बाद आप "Generate and Print Payment Receipt" पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपके सामने कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.

इसके बाद आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड आपके पते पर 15 दिनों से लेकर 1 महीनें के भीतर भेज दिया जाएगा, तब तक आप ई-पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Duplicate PAN Card UTIITSL
अगर आपका पैन कार्ड UTIITSL पोर्टल के जरिए बना है, तो आप इस पोर्टल के जरिए डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा-
- सबसे पहले आप UTIISL PAN पोर्टल पर विजिट करें, इसकी आधिकारिक वेबसाइट - https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ है, आप इसे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
- इसके बाद आप यहाँ आप Reprint PAN Card पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको 2 विकल्प दिखेंगे, यहाँ भी आप रिप्रिंट पैन कार्ड के विकल्प पर ही करें.

- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, और कैप्चा दर्ज करके सबमिट विकल्प कर दें.

- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा.

- जिसे दर्ज करने के बाद आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स खुल जाएगी.
- यहाँ आप कैप्चा दर्ज करके फिर से OTP दर्ज करें.
- आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा.

- पेमेंट करने के बाद आपको रसीद प्राप्त हो जाएगी.

अब आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड का रसीद मिल जाएगा, और कुछ दिनों के बाद इसे आपके पते पर भेज दिया जाएगा. साथ ही आप इस रसीद की मदद से Check PAN Card Status भी कर सकते हैं.
डुप्लीकेट पैन कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे बनवाएं?
डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए आप NSDL या UTIITSL पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डुप्लीकेट पैन कार्ड कितने दिन में आता है?
डुप्लीकेट पैन कार्ड आपके पास बनकर 15 से 30 दिनों के भीतर आ जाता है.
डुप्लीकेट पैन कार्ड की फीस क्या है?
डुप्लीकेट पैन कार्ड की फीस 50 रूपए है.
हमें उम्मीद है, आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड से जुड़ी उपरोक्त जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा अगर आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, और आपको अन्य कोई समस्या आ रही है, तो आप PAN Card Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं.