Instant PAN Card कैसे बनवाएं, जानें

वर्तमान समय में पैन कार्ड हर व्यक्ति के लिए बेहद ही जरुरी है, इसके बिना आप रोजमर्रा के वित्तीय लेनदेन और वित्त से जुड़ा कोई भी बड़ा कार्य नहीं कर सकते हैं, अब तो बैंकों में भी बिना पैन कार्ड वाले व्यक्ति का अकाउंट नहीं खुलता है, ऐसे में अगर आप भी उन व्यक्तियों में से हैं, जिसके पास अभी तक PAN Card नहीं है, तो जल्द से जल्द अपना PAN Card Apply कर लें.

आज हम इस लेख के जरिए Instant PAN Card को बनाने और पैन कार्ड डाउनलोड के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, ऐसे में अगर आप भी 10 मिनट के अन्दर खुद के लिए एक नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इस लेख में हमरे साथ अंत तक बने रहें.

Instant PAN Card कैसे बनवाएं, जानें

Instant PAN Card का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामInstant PAN Card कैसे बनवाएं, जानें
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/
उद्देश्यदेश के नागरिकों को Instant e-PAN Card और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना
पैन कार्ड के लाभवित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग
विभाग का नामवित्त मंत्रालय भारत सरकार

Instant e-PAN कार्ड का उद्देश्य

पैन कार्ड को बनवाने की पुरानी प्रक्रियाएं काफी जटिल और लंबी हो चुकी थी, और वर्तमान समय में अब लोग हर कार्यों को जल्दी से निपटा लेना चाहते हैं, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने Instant PAN Card Apply की सुविधा शुरू की, इस सुविधा के तहत आप Instant PAN Card Apply With Aadhar कर सकते हैं. आपको बता दें कि Instant PAN Card बनवाने के बाद आपको PAN Aadhar Link के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी.

इस सेवा के शुरू होने से अब कोई भी व्यक्ति जिसके पास पैन कार्ड नहीं है, वह अपने आधार कार्ड की मदद से मात्र 10 मिनटों के अन्दर अपना इंस्टेंट पैन कार्ड बना सकता है, यह प्रक्रिया बेहद ही सरल है, इसके बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे.

Instant e-PAN Card के लाभ

Instant e-PAN Card Benefits निम्नलिखित है-

  • यह एक आसान और कागज रहित प्रक्रिया है.
  • यह मात्र 10 मिनट में बनके तैयार हो जाता है.
  • फिजिकल पैन कार्ड जितनी ही वैल्यू है इसकी.
  • इस पैन को प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ अपने आधार कार्ड को देने की जरूरत पड़ेगी.

Instant e-PAN Card रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Instant e-PAN Card के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करना होगा-

Step 1 – सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना है.

इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आप 10 मिनट के अंदर ई-पैन कार्ड नंबर ले सकते हैं। होम पेज पर आपको Quick Link का विकल्प देखने को मिलेगा, इसके नीचे Instant E-PAN के विकल्प पर क्लिक करना है।

Instant PAN Card

Step 2 – इस पेज पर आप Get New PAN के विकल्प पर क्लिक करें.

ऊपर बताए निर्देश का पालन करने के बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां से आपको बाई तरफ Get New E PAN Card का विकल्प देखने को मिलेगा, उस विकल्प पर आपको क्लिक करना है और आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे.

GET New PAN

Step 3 – अब आप अपना आधार नंबर डालकर कंटिन्यू करें.

ऊपर बताए निर्देश का पालन करने के बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना आधार नंबर डालने को कहा जाएगा। अपना आधार नंबर लिख कर आपको I Confirm के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे दिए गए कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है। यहाँ आपको निम्नलिखित शर्तों पर सहमती देनी होगी-

  • मैंने कभी भी पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है.
  • मेरा सक्रिय मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
  • मेरी पूरी जन्म तिथि (DD-MM-YYYY) आधार कार्ड पर उपलब्ध है.
  • स्थायी खाता संख्या (पैन) के आवेदन की तारीख को मैं अवयस्क (18 साल से कम की उम्र) का नहीं हूं.
Instant PAN

Step 4 – इसके बाद आप अपना OTP दर्ज करें.

ऊपर बताए निर्देश का पालन करने के बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आया OTP दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, अब आपके लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी आएगा जिसे लिखकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद आप के आधार कार्ड में दी गई जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Instant E PAN

Step 5 – शर्तों की सहमति देकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें.

ऊपर बताए निर्देशों का पालन करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और आधार कार्ड की सारी जानकारी दर्शाई जाएगी। अगर आपको वह सारी जानकारी सही लगती है तो नीचे दिए गए शब्दों की सहमति के टिक के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद कंटिन्यू करना है।

अब आपका Instant e-PAN Card बन चूका है, और आप अब Instant PAN Card Download कर सकते हैं. इसके लिए आपको Instant PAN Card Status विकल्प का सहारा लेना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है.

Instant E PAN Registration

Instant PAN Card Status

Instant PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स का अनुसरण करें-

Step 1 – e-Filing के होम पेज पर जाएं और Instant e-PAN Card के विकल्प पर क्लिक करें.

Instant PAN Card Apply With Aadhar करने की सभी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, आपके पैन कार्ड की जानकारी को भी सत्यापित कर दिया गया है. अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर जाना है दिए गए Instant e पैन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Check Status/ Download PAN के विकल्प पर क्लिक करना है।

PAN Check Status

Step 2 – अपना आधार नंबर देकर पैन कार्ड डाउनलोड करें.

आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा। यहां आप अपना आधार नंबर और आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर को बताना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

PAN Check status

अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां View PAN Card और Download E PAN Card का विकल्प दिया जाएगा। आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

Step 3 – आपका जन्म तिथि आपका पासवर्ड है.

जब आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका पैन कार्ड पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड हो जाएगा। अब उसे देखने के लिए आपको PAN Card पासवर्ड देना होगा, यह पासवर्ड आपका जन्म तिथि है. उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म 29 दिसंबर 1997 को हुआ था तो पैन कार्ड देखने के लिए आपका पासवर्ड 29121997 होगा।

Instant e-PAN Card FAQs

Instant e-PAN Card क्या है?

Instant e-PAN Card आयकर विभाग द्वारा शुरू की गई एक पहल है, इसके तहत आप अपने आधार कार्ड की मदद से मात्र 10 मिनटों के अंदर पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Instant e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें?

इंस्टेंट पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर इंस्टेंट पैन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें, अब अपने आधार नंबर और OTP की मदद से इसे डाउनलोड कर लें.

Instant e-PAN Card के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

Instant e-PAN Card के लिए सिर्फ आपके आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

मुझे तुरंत पैन कार्ड कैसे मिल सकता है?

तुरंत पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको Instant e-PAN Card के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया ऊपर दी गई है.

मैं 10 मिनट में पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

जी हाँ, आप Instant e-PAN Card सेवा के जरिए अपने आधार कार्ड की मदद से मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दिए गए इंस्टेंट पैन कार्ड को बनवाने और डाउनलोड करने से जुड़ी यह जानकरी पसंद आई होगी, इसके अलावा अगर आपके इससे जुड़े कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं.