NSDL PAN Card Status कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया
NSDL PAN Card Status: भारत सरकार ने अब एक सीमा से ज्यादा वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करने के लिए पैन कार्ड के चलन को अनिवार्य कर दिया है, इसकी मदद से अब कोई भी पैन कार्ड धारक, वित्त से जुड़े सभी कार्य बेहद ही आसानी और बिना बाधा के कर सकता है, इसके अलावा पैन कार्ड का इस्तेमाल अब आधार कार्ड की तरह पहचान के रूप में भी किया जाने लगा है.
वित्तीय कार्यों में अनिवार्य होने की वजह से अब देश में पैन कार्ड आवेदकों की संख्या भी हाल ही के कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है, लोग अब पैन कार्ड आवेदन को लेकर जागरूक हो चुके हैं, पैन कार्ड के आवेदन करने के बाद आवेदक अपने पैन कार्ड के स्टेटस को देखना चाहते हैं, आपको बता दें कि पैन कार्ड के स्टेटस को 2 तरह से देखा जा सकता है, पहला NSDL पोर्टल के जरिए, और दूसरा UTI PAN Card Status के जरिए, आज हम NSDL पैन कार्ड स्टेटस के बारे में विस्तारपूर्वक आपके साथ जानकारी साझा करेंगे.

लेख का नाम | NSDL PAN Card Status देखने की प्रक्रिया |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html |
उद्देश्य | पैन कार्ड, e-PAN Card, आवेदन, स्टेटस चेक, पैन कार्ड करेक्शन और पैन कार्ड रीप्रिंट |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
NSDL PAN Card Status
अगर आपका पैन कार्ड NSDL पोर्टल जरिए बना है, तो आप NSDL PAN Card Status Check कर सकते हैं, इसके लिए पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से हमने नीचे समझाई है-
- NSDL पोर्टल के जरिए अगर आप अपना पैन कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक हमने ऊपर दिया है.
- इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद विकल्प "Status Of PAN Application" पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपको - https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पेज पर आपको भेज दिया जाएगा.

- आप यहाँ Application Type और ACKNOWLEDGEMENT NUMBER दर्ज करें.
आपको बता दें, कि जब आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन देते हैं, और जब आपका आवेदन पूर्ण हो जाता है, तब अंत में आपको पावती संख्या मिलती है, जिसे अंग्रेजी में ACKNOWLEDGEMENT NUMBER मिलता है, इसे आप पैन कार्ड के प्राप्त हो जाने तक संभाल कर रखें.
- अब नीचे कैप्चा कोड को हल करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपके सामने आपके NSDL PAN Card Status आ जाएगा. इस तरह से आप उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करके अपने पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति देख सकते हैं. उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी.