PAN Aadhaar Link - पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया
PAN Aadhaar Link: हम सभी लोग जानते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड भारतीय नागरिक के लिए दो बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इन दोनों दस्तावेजों को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करना आवश्यक हो गया है। हालांकि Aadhar Card PAN Card Link करने की बात सरकार पिछले कई सालों से कह रही है, लेकिन अभी तक काफी सारे लोगों ने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है. अब सरकार ने 30 जून तक का समय दिया है. इस बार सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है, और इसके बाद भी जिस पैन कार्ड धारक ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा.
हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि अगर कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को 31 मार्च से पहले लिंक नहीं करता है तो उसे ₹1000 का जुर्माना देना होगा। वर्तमान समय में इस अंतिम तिथि को 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। अगर आप भी भविष्य में अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने पैन और आधार कार्ड को आपस में लिंक कर लें. ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए Link Aadhar With PAN के बारे में विस्तृत जानकरी देंगे.

PAN Card का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | PAN Aadhaar Link - पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को Instant e-PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
Aadhar PAN Link का उद्देश्य
आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक का पहचान पत्र होता है। पैन कार्ड आपके सभी अकाउंट का एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है, आज पैसे को कहीं भी निवेश करने के लिए या एक नया बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए PAN Card की अवश्यकता होती है। अब सरकार ने देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना बेहद ही जरुरी कर दिया है. इससे जिन लोगों के फेक पैन कार्ड बने हुए हैं, वो पकड़े जाएँगे और इससे काले धन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
आपको बता दें अभी भी देश में कई ऐसे नागरिक हैं, जिनका पैन कार्ड बहुत ही पुराना है, उस समय लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होते थे, ना ही उस समय आधार कार्ड की सेवा शुरू की गई थी, और इस वजह से ऐसे लोगों का डाटा सरकार के पास नहीं है, आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने से उस पैन कार्ड धारक की पहचान सत्यापित हो जाएगी.
आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- आपके पास ओरिजिनल Aadhar Card होना चाहिए.
- आपके पास ओरिजिनल PAN Card होना चाहिए.
- आपको 1000 रूपए तक का चालान करना होगा.
इन 2 चीजों की मदद से आप इनकम टैक्स के आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर विजिट करके PAN Aadhar Link कर सकते हैं.
आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कैसे करें?
आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आवश्यक निर्देशों का भलीभांति अनुसरण करना होगा-
- सबसे पहले आपको भारतीय सरकार द्वारा संचालित आयकर विभाग के आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना है, आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
- अब आपको होम पेज पर "Quick Links" का एक सेक्शन दिखेगा जिसमें "Link Aadhaar" के विकल्प पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Link Aadhar To PAN Card पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये होंगे, जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है-
- वह व्यक्ति जो दिए गए समय सीमा के भीतर अपने आधार कार्ड की जानकारी आयकर विभाग को नहीं देता है, उसके पैन कार्ड को निष्क्रिय किया जा सकता है.
- जिन लोगो को पैन-आधार लिंक को जोड़ने से छूट दी गई है, उनका पैन कार्ड निष्क्रिय नहीं किया जाएगा.
- जिन करदाताओं को 1 जुलाई 2017 को पैन आवंटित किया गया है और उन्हें Link Aadhar To PAN Card से छूट नहीं मिली है, वे यदि 30 जून 2023 तक अपने पैन कार्ड को लिंक नहीं करते हैं, तो 1 जुलाई 2023 से पैन को निष्क्रिय के रूप में चिह्नित किया जाएगा।
निम्नलिखित लोगों को पैन आधार लिंक से छूट प्रदान की गई है-
- NRIs
- वह व्यक्ति जो भारत के नागरिक नहीं है.
- व्यक्ति जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है.
- ASSAM, MEGHALAYA or JAMMU & KASHMIR में रहने वाले नागरिक.
उपरोक्त निर्देशों को पढ़ने के बाद आप नीचे दिए गये बॉक्स में पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करके "Validate" के विकल्प पर क्लिक करें.

- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक promt खुलकर आएगा, जहाँ आपसे

- यहाँ आप "Continue To Pay Through E-Pay Tax" पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना पैन कार्ड नंबर, और मोबाइल नंबर, तथा OTP डालकर आगे बढ़ें.
- इसके बाद नए पेज पर पहले विकल्प पर "Proceed" पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आप Assessment Year में 2024-25 को चुनें, और अगले में Other Receipts (500) को चुनें, और आगे बढ़ें.

- इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा, जहाँ आप 1000 रुपये का पेंमेंट करें, और अपनी रसीद को डाउनलोड करें.

- अब आप फिर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करें.

- अपने पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर और उसपर प्राप्त हुआ OTP दर्ज करें.
- इसके बाद आपका पैन आधार लिंक / PAN Aadhar Link सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.
इस तरह से आप उपरोक्त प्रक्रियाओं का भलीभांति पालन करके अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कर सकते हैं.
इसके बाद आप चाहें तो अपना PAN Aadhar Link Status देख सकते हैं, इसके लिए आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर मौजूद - Link Aadhaar Status पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने Link Aadhaar Status का पेज खुलेगा, यहाँ आप पैन और आधार नंबर डालकर पैन आधार स्टेटस को चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर आप चाहें तो PANcardinfo.com

PAN Aadhar Link FAQs
PAN आधार लिंक की आखिरी तिथि क्या है?
PAN Link With Aadhar की आखिरी तिथि ३० जून है, इससे पहले सभी पैन धारकों को सलाह दी जाती है, कि वे अपने पैन कार्ड को आधार को लिंक जरुर करा लें.
PAN and Aadhar Link के लिए क्या कोई शुल्क भी देना पड़ता है?
जी हाँ, अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो आपको 1000 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा, इसके बाद ही आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं.
PAN Card Aadhar Card Link की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
PAN Card Aadhar Card Link की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ है.
पैन आधार लिंक कैसे करें?
पैन आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करना होगा, उसके बाद होमपेज पर मौजूद पैन आधार लिंक पर क्लिक करना है, उसके बाद आप अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, और मोबाइल नंबर डालकर अपने e Filing PAN Aadhar Link कर सकते हैं.