PAN Card Apply Online - पैन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया
हम सभी लोग जानते हैं, कि PAN Card वर्तमान समय में बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसका उपयोग अब भारत सरकार ने भी हर नागरिक के लिए जरुरी कर दिया है, चाहे वह वित्तीय लेनदेन हो या बैंकिंग संबंधित कोई भी कार्य, अब बिना पैन कार्ड के करना यह संभव नहीं है. ऐसे में अब पैन कार्ड हर नागरिक की जरुरत बन चूका है.
आज हम इस लेख के जरिए आपको PAN Card Apply Online के बारे में बताएँगे, जिससे आप अगर अपना पैन कार्ड बनावाना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन करके NSDL PAN Card Apply Online कर सकते हैं, ऐसे में आप How To Apply PAN Card Online के बारे में जानने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहें.

PAN Card का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | PAN Card Apply Online - पैन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pan.utiitsl.com/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को PAN Card प्रदान करना |
लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | वित्त मंत्रालय भारत सरकार |
PAN Card के आवेदन की जरूरत क्यों पड़ती है?
PAN Card जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है, इसकी जरूरत अब लगभग देश के सभी नागरिकों को पड़ती हो, चाहे वो किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना हो, या किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन करना हो, इसके अलावा आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए भी पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
इस वजह से अब देश के सभी नागरिकों को पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए, ऐसे में आज हम इस लेख जरिए New PAN Card Apply Online के बारे में आपको विस्तार से बताएँगे, आपको बता दें कि पैन कार्ड के बनने में लगभग 15 दिनों का वक्त लगता है, तथा आपके पास आने में 1 महीने तक का भी वक्त लग जाता है.
PAN Card Apply Online
PAN Card को आप 2 तरीकों से बनवा सकते हो, दोनों तरीके निम्नलिखित हैं-
- UTITSL PAN पोर्टल के जरिए
- NSDL पोर्टल के जरिए
आप दोनों चरणों में PAN Card Apply Online With Aadhaar Card कर सकते हैं, नीचे हम दोनों तरीकों से पैन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे.
नोट - PAN कार्ड के लिए आवेदन देने के बाद आप UTI PAN कार्ड स्टेटस, NSDL PAN Card Status / Track PAN Card कर सकते हैं. इसके अलावा आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको PAN Card AO Code की जरूरत पड़ेगी, इसे आप पहले आधिकारिक पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं.
UTI PAN Card Online Apply
अगर आप UTITSL PAN पोर्टल के जरिए अपने पैन कार्ड का आवेदन करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- सबसे पहले UTI PAN Service Portal पर विजिट करें, इसका लिंक - https://www.pan.utiitsl.com/ है.
- होमपेज पर आपको "PAN Card for Indian Citizen/NRI" का विकल्प दिखेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको तीन विकल्प दिखेंगे - Apply for New PAN Card, Regenerate Online PAN Application, Download blank PAN.
- आप इनमें से पहले विकल्प का चुनाव करके आगे बढ़ें.

- आप जैसे ही पहले विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने FORM 49 का पेज खुल जाएगा
- यहाँ आपको 2 विकल्प मिलेंगे जिसमें पहला विकल्प फिजिकल तरीके से पैन कार्ड बनवाने का होगा और दूसरा डिजिटल तरीके से बनवाने का होगा.
- यहाँ आप दुसरे विकल्प पर क्लिक करके क्यूंकि इस लेख में हम आपको PAN Card ऑनलाइन बनवाने के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
- इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प होंगे - Aadhaar based e-KYC option, DSC Mode यहाँ आप आधार बेस्ड e-KYC का चुनाव कर लें.

- इसके बाद सबसे नीचे आप अपने PAN Card Mode को चुन लें, यहाँ आप Both physical PAN Card and e-PAN का ही चुनाव करें.
नोट - Physical PAN Card आवेदन पत्र के अनुसार आवेदक के पते पर भेज दिया जाएगा। ई-पैन कार्ड आवेदन पत्र के अनुसार आवेदक की ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा, अब जब तक आपको आवेदन नंबर नहीं मिल जाता तब तक के लिए आप इसे सुरक्षित रखें.

- अब आप यहाँ एक एक करके, अपना पर्सनल विवरण, दस्तावेजों का विवरण, संपर्क / परिवार का विवरण, पते का विवरण आदि जानकारी PAN Card Application Form में दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपको आपके आवेदन का नंबर मिल जाएगा, इसका इस्तेमाल करके आप PAN Card Status को देख सकते हैं.
इस तरह से आप UTI PAN Card Online Apply कर सकते हैं.
NSDL PAN Card Apply Online
उपरोक्त प्रक्रिया के अलावा आप NSDL पोर्टल के जरिए भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा-
- सबसे पहले Tax Information Network Of Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html# पर जाएं.
- यहाँ होमपेज पर आपको "Online PAN application" का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आप मांगी गयी सभी जरुरी जानकारियां जैसे - Application Type, Category, Title, Name, Email, Mobile Number आदि दर्ज करें.

- इसके बाद आगे सारी प्रक्रियाओं जैसे - पर्सनल डिटेल्स, संपर्क डिटेल्स, दस्तावेज डिटेल्स आदि को पूरा करें.

- इसके बाद अपने आधार कार्ड और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से eSign करें, और फिर उसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा.
- आप पेमेंट UPI, NET Banking और कार्ड की मदद से कर सकते हैं.

इसके बाद आप अपने आवेदन का पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं, उस पीडीएफ में आपके आवेदन का क्रमांक दिया रहेगा, जिसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं, और आप खो जानें की स्थिति में दुबारा अपने PAN Card Reprint भी कर सकते हैं.
इसके अलावा आपका पैनकार्ड आपके डाले हुए पते पर 1 महीने के भीतर आ जाएगा, तब तक आप इमेल पर प्राप्त हुए ई-पैनकार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा हम अपने किसी और लेख में e PAN Card Apply Online, Duplicate PAN Card और Instant PAN Card Apply Online की जानकारी भी जरुर प्रदान करेंगे.
PAN Card Apply Online FAQs
क्या किसी व्यक्ति के पास 2 पैन कार्ड हो सकते हैं?
हर व्यक्ति के पास सिर्फ 1 कार्ड होना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति एक साथ 2 पैन कार्ड रखते हुए पकड़ा गया उसे जुर्माने के रूप में 10,000 रूपए देने पड़ेंगे.
PAN Card के लिए आवेदन कहाँ से करें?
PAN Card के लिए आवेदन आप UTITSL PAN पोर्टल और NSDL पोर्टल के जरिए कर सकते हैं.
यदि मेरे पास पहले से है तो क्या मैं नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं?
अगर आपके पास पहले से ही एक पैन कार्ड है, तो आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा.
क्या नाम बदलने के बाद पैन नंबर बदल जाएगा?
नाम बदलने से पैन कार्ड का नंबर नहीं बदलता है, यह नंबर परमानेंट होता है, और यह कभी नहीं बदलता है.
क्या मैं अपना पैन कार्ड रद्द कर सकता हूं और नए के लिए आवेदन कर सकता हूं?
जी नहीं, आप अपने वर्तमान पैन कार्ड को रद्द नहीं कर सकते हैं, और ना ही नए के लिए आवेदन कर सकते हैं.