PAN Card Correction - पैन कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, इमेज, सिग्नेचर को बदलें की पूरी प्रक्रिया
पैन कार्ड हमारे देश में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है, जिसका इस्तेमाल अब रोजमर्रा के जीवन में होता है, चाहे वो बैंक में खाता खुलवाना हो, या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट खोलना हो या कोई महंगा सामान लेना हो या कोई आर्थिक लेनदेन करना हो, हर जगह अब सरकार के द्वारा पैन कार्ड को जरुरी कर दिया गया है.
ऐसे में अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके पास अभी तक खुद का पैन कार्ड नहीं है, तो जल्द से जल्द आप PAN Card Online आवेदन कर लें, और अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो उस पैन कार्ड को आधार से लिंक कर लें.
पैन कार्ड बन जाने के बाद कभी-कभी पैन कार्ड धारक को PAN Card Correction या PAN Card Update की जरूरत पड़ती है, हालंकि इस जरुरत का कारण कुछ भी हो सकता है, कभी-कभी आवेदक को अपने पैन कार्ड डिटेल्स में अपना मोबाइल नंबर, इमेज, सिग्नेचर और नाम आदि बदलना होता है, ऐसे मामले में उसे अपने पैन कार्ड में करेक्शन करने की जरूरत पड़ती है, आज इस लेख में हम पैन कार्ड करेक्शन की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी साझा करेंगे.

PAN Card का विवरण
लेख का नाम | PAN Card Correction - पैन कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, इमेज, सिग्नेचर को बदलने की प्रक्रिया |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/ |
पैन कार्ड पोर्टल का उद्देश्य | देश के नागरिकों को Instant e-PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
PAN Card Correction के तरीके
PAN Card Correction दो तरीकों से किया जा सकता है, दोनों की सूची निम्नलिखित है-
- NSDL PAN पोर्टल के जरिए.
- UTIITSL PAN पोर्टल के जरिए.
अब आपको यह देखना है, कि आपके पैन कार्ड का रजिस्ट्रेशन किस पोर्टल से हुआ है, अगर आपने UTIITSL पोर्टल के जरिए अपने पैन कार्ड का आवेदन दिया है, तो आप अपने पैन कार्ड में सुधार के लिए UTIITSL पोर्टल पर ही विजिट करें. इसके अलावा अगर आपके पैन कार्ड का आवेदन NSDL पोर्टल के जरिए हुआ है, तो आप NSDL पोर्टल के जरिए ही, अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं.
Required Document For PAN Card Correction
अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने बेहद ही जरुरी हैं-
- आधार कार्ड
- निर्वाचक का फोटो पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड जिसमें आवेदक का फोटो हो
नोट - हालाँकि यह जरुरी नहीं की आवेदक के पास सभी दस्तावेज मौजूद हों, अगर उसके पास सिर्फ आधार कार्ड है, तब भी उसके पैन कार्ड में सुधार हो सकता है.
PAN Card Correction Online NSDL
अगर आपका पैन कार्ड NSDL पोर्टल के जरिए बना है, तो आप इस पोर्टल के जरिए अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से हमने दी है-
- सबसे पहले NSDL PAN पोर्टल पर विजिट करें, इसका डायरेक्ट लिंक - https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप "Application Type" पर क्लिक करें और यहाँ "change Or Correction In Existing PAN Data" पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आप PAN Card Correction Form पेज पर मांगी गयी सारी जानकारियों को दर्ज करें, और कैप्चा कोड दर्ज करके आगे बढ़ें.
- इसके बाद आपके पैन कार्ड की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी, यहां आप नीचे दिए गये "Continue with PAN Application Form" पर क्लिक करें.

- अब यहाँ आप अगर अपने पैन करेक्शन आवेदन फॉर्म को पेपरलेस प्रक्रिया द्वारा सबमिट करना चाहते हैं, तो पहले विकल्प पर क्लिक करें, इसकी मदद से आप अपने PAN Correction Form को आधार OTP के द्वारा ई-sign करके सबमिट कर सकते हैं.

- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आप PAN Card Photo Mismatch, Signature Mismatch, Details Of Parents आदि विकल्पों पर टिकमार्क लगा के इनमें बदलाव कर सकते हैं.
- सभी वाजिब करेक्शन करने के बाद आप NEXT के बटन पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपसे आपकी डिटेल्स सत्यापित करने के लिए जरुरी दस्तावेज मांगे जाएंगे.
- इसमें आप आधार कार्ड का चुनाव करें.

- इसके बाद इस पेज पर मौजूद "Declaration" फॉर्म को भरें, और नीचे सभी दस्तावेज अपलोड करें.

- इसके बाद आपको "Payment Page" पर भेज दिया जाएगा, जहाँ आप फिजिकल पैन कार्ड के लिए शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद आपको आपके भुगतान की रसीद मिल जाएगी, उसके बाद आप अगले पेज पर जाने के लिए नीचे क्लिक करें.

- अब यहाँ आधार OTP की मदद से ई-sign करें, और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपका पैन कार्ड करेक्शन प्रोसेस संपन्न हो जाएगा, और आपके पते पर नया पैन कार्ड 1 महीने के भीतर भेज दिया जाएगा. इस तरह से आप PAN NSDL पोर्टल पर पैन कार्ड सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं.
UTIITSL पोर्टल के जरिए पैन कार्ड में सुधार की प्रक्रिया
अगर आपका पैन कार्ड डाटा UTIITSL पोर्टल पर है, और आप वहां से अपने पैन कार्ड में सुधार करना चाहते हैं, तो आप वहां से भी कर सकते हैं, उस पोर्टल पर भी पैन कार्ड में सुधार की प्रक्रिया NSDL पोर्टल के जैसी ही है, फिर भी हम आपको नीचे इस प्रक्रिया के बारे में संक्षिप्त जानकरी देंगे-
- सबसे पहले आप UTIITSL पोर्टल पर जाएं, इसका डायरेक्ट लिंक - https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ पर विजिट करें.

- इसके बाद होमपेज पर मौजूद विकल्प "Changes Or Correction in PAN Card" पर क्लिक करें, और इसके बाद "Application for Change/ Correction in PAN Data" पर क्लिक कर दें. इसके अलावा अगर आप चाहें तो यहाँ से PAN Card Correction Form भी पीडीएफ के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

- यहाँ भी आप पेपरलेस प्रक्रिया का चयन करें, और आधार कार्ड के विकल्प पर टिक कर दें.
- इसके बाद नीचे अपना पैन नंबर दर्ज करें, और उसके बाद सबसे नीचे फिजिकल और ई-पैन कार्ड दोनों के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
- इसके बाद आपके सामने CSF फॉर्म / PAN Card Correction Form खुल जाएगा, यहाँ मांगी गई सभी जरुरी जानकारी और अपने बदलावों को दर्ज करें.

- उपरोक्त प्रक्रिया की तरह यहाँ भी आप दस्तावेजों को अपलोड करें, और पेमेंट करके आधार कार्ड की मदद से ई-SIGN करें.
- इसके बाद आपका पैन कार्ड सुधार सफलता पूर्वक दर्ज कर लिया जाएगा, और आपके पते पर 1 महीने के भीतर आपका अपडेटेड पैन कार्ड भेज दिया जाएगा.
पैन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन के बाद आपको एक रसीद नंबर मिलेगा जिसका उपयोग करके आप PAN Card Correction Status देख सकते हैं.
पैन सुधार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करें?
पैन कार्ड में करेक्शन के लिए आप UTIITSL या NSDL पोर्टल पर विजिट करें, इसके बाद आप अपने पैन कार्ड डिटेल्स के जरिए लॉग इन करके अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं, और इसके बाद पेमेंट करके आप सबमिट कर दें, इस तरह से आप अपने पैन कार्ड में करेक्शन कर सकते हैं.
पैन कार्ड कितने दिन में सुधार हो जाता है?
पैन कार्ड करेक्शन सबमिट करने के बाद आम तौर पर 15 से लेकर 30 दिनों के भीतर नया पैन कार्ड बन जाता है.
पैन कार्ड में नाम सुधार के लिए शुल्क क्या है?
पैन कार्ड करेक्शन शुल्क 106.90 रूपए है, यह शुल्क तभी देय होगा जब आप फिजिकल पैन कार्ड के लिए अनुरोध करेंगे, ई-पैन कार्ड के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.