PAN Card Customer Care Number - UTIITSL, NSDL टोल फ्री नंबर
हम सभी जानते हैं कि अब आम नागरिकों के वित्त से जुड़े सभी कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड को अब जरूरी कर दिया गया है, इसके बाद से लोगों में पैन कार्ड को बनवाने का प्रचलन बढ़ा है, और अब प्रतिदिन कई सार लोग पैन पोर्टल पर अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, अगर आप भी उनमें से हैं, जिसने अभी तक पैन कार्ड का आवेदन नहीं किया है, और पैन कार्ड नहीं है, तो आप जल्द से जल्द अपने लिए पैन कार्ड का आवेदन कर लें.
पैन कार्ड बनवाते समय या PAN Card की अन्य कई सारी सेवाओं का लाभ लेते समय आवेदकों को कभी-कभी किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसे में उन्हें PAN Card Customer Care Number या PAN Card Helpline नंबर की जरूरत पड़ती है, ताकि वे अपने समस्या का समाधान जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें, ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको PAN Card कस्टमर केयर नंबर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
अगर आप पैन कार्ड आवेदन या उससे जुड़ी कोई सेवा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए पैन कार्ड के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके या ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं-
PAN/TDS Call Centre of Tax Information Network (TIN)
020 – 27218080 (From 7:00 AM to 11:00 PM, Monday to Sunday)
मोबाइल नंबर
08069708080 – (Open 24hours)
फैक्स
020 - 2721 8081
ईमेल
tininfo@proteantech.in
नोट
"आप TIN वेबसाइट पर अपने पैन/टैन आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं. साथ ही आप अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए 15 अंकों की पावती संख्या को लिखकर 57575 पर एसएमएस करें।