PAN Card Download - ऐसे करें e-PAN Card डाउनलोड

पैन कार्ड भारतीय सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, आजकल वित्तीय लेनदेन और महंगे सौदे जैसे- महंगे आभूषण, महंगी गाड़िया या किसी भी जमीन जायदाद को खरीदते वक्त व्यक्ति के पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। इसके अलावा अब तो बैंकिंग जैसी सेवाओं के लिए भी पैनकार्ड आवश्यक कर दिया गया है.

ऐसे में देखें तो आज के समय में पैन कार्ड एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज हो चुका है। इसी वजह से भारतीय सरकार ने e-PAN Card Download की सुविधा संचालित की है। इसे आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से अपने Aadhar Card Se PAN Card Download कर सकते हैं, हालाँकि इसके लिए आपके पास पहले से  ही Instant PAN Card होना चाहिए.

ऐसे में आज इस लेख में PAN Card Download की विधि बताई गई है, अगर आपने अपना पैन कार्ड बनवा लिया है, और अभी तक आपके पास फिजिकल कार्ड नहीं पहुंचा है, तो इस लेख में बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करके आप e-PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अगर आपने अभी तक पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं दिया है, तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप आवेदन तथा पैन कार्ड स्टेटस देखने संबंधित कार्य कर सकते हैं.

PAN Card Download - ऐसे करें e-PAN Card डाउनलोड

PAN Card का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPAN Card Download - ऐसे करें e-PAN Card डाउनलोड
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pan.utiitsl.com/ 
उद्देश्यदेश के नागरिकों को PAN Card / e PAN Card प्रदान करना
लाभवित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग, इनकम टैक्स रिटर्न फाईलिंग में उपयोग
विभाग का नामवित्त मंत्रालय भारत सरकार

PAN Card Download करने का उद्देश्य

PAN Card का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है। वित्तीय लेनदेन में हेराफेरी ना हो, और काले धन को रोक लगाने के उद्देश्य हेतु पैन कार्ड की सेवा को शुरू किया गया था, पैन कार्ड के जरिए हर व्यक्ति को एक परमानेंट अकाउंट नंबर दिया गया। जब आप किसी महंगी चीज को खरीदते हैं तो चाहे आपके पास कितना भी बैंक अकाउंट हो आप अपने परमानेंट अकाउंट नंबर के बिना उसे नहीं खरीद सकते है।

आमतौर पर पैन कार्ड की आवश्यकता एक नया बैंक अकाउंट, डीमैट एकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट शुरू करने, जमीन जायदाद खरीदने, ज्वेलरी खरीदने, जैसे आवश्यक कार्य के वक्त होता है। अब आप हर जगह अपने पैन कार्ड को लेकर नहीं जा सकते हैं, इस वजह से भारत सरकार ने e-PAN Card Download सेवा की शुरुआत की है जिसे आप तुरंत ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।

e-PAN Card Download कैसे करें?

पैन कार्ड डाउनलोड / PAN Card Download PDF आप 2 तरीकों से कर सकते हैं, दोनों तरीके हमने नीचे सूचीबद्ध किए हैं-

  • NSDL PAN Card Download
  • UTI PAN Card Download

इसके अलावा e Filing PAN Card Download इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है, इसके बारे में हम आपको किसी दुसरे लेख में बताएँगे.

NSDL PAN Card Download

घर बैठे ऑनलाइन NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

PAN Download
  • अब होमपेज पर आपको "Download e-PAN/e-PAN XML" के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने "Download e-PAN Card" का पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आप - Acknowledgement Number या PAN Card Number की मदद से अपने ई-पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
Download e PAN
  • नीचे आप अपना Acknowledgement Number या PAN Card Number दर्ज करें.
  • इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आप अपनी डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें, और अगर आपके पास GSTIN है, तो वो भी दर्ज कर दें, हालाँकि यह वैकल्पिक है.
  • इसके बाद टिक बॉक्स में टिक करके नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
PAN details
  • इसके बाद आपकी कुछ डिटेल्स खुल जाएंगी, यहाँ आप अपने ईमेल या नंबर या दोनों पर प्राप्त OTP के जरिए, खुद का सत्यापन करें.
  • इसके बाद आपके सामने e-PAN Card Download Page आ जाएगा, आप यहाँ से एक क्लिक में अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Download PAN
  • इसके अलावा अगर आपने कई बार इस सेवा का लाभ ले लिया है, तो आपको फिर से डाउनलोड करने के लिए e-PAN Card Download Fees देनी होगी, जो मात्र 8.26 रुपये है.
  • इसके लिए आप UPI / NET Banking / Card से पेमेंट कर सकते हैं.
E PAN Payment
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ "Download e-PAN" का विकल्प दिया होगा, आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें.
PAN Card Download
  • इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प दिखेंगे, जिसमें पहला विकल्प "Download e-PAN PDF" होगा तथा दूसरा विकल्प "Download e-PAN XML" होगा.
  • अगर आप पीडीएफ के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो PAN Card Download PDF फॉर्मेट में हो जाएगा.
  • आप इसमें से अपनी इच्छानुसार विकल्प पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लें, आपका e-PAN Card Password आपका जन्मतिथि होगा जो DDMMYY के फॉर्मेट में होगा.
Download e PAN

नोट- NSDL पैन कार्ड डाउनलोड उसी स्थिति में होगा जब आपका पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बना होगा, ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड UTIITSL पोर्टल से बना है, तो आप उसे उसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.

PAN Card UTIITSL NSDL

UTI PAN Card Download

UTIITSL PAN Card Download के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • अगर आपका पैन कार्ड UTIITSL पोर्टल के जरिए बना है, तो आप UTIITSL e-PAN Card Download के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप यहाँ मौजूद विकल्प "Download e-PAN" पर क्लिक करें.
PAN Download UTI
  • अब आपके सामने "Facility For Download e-PAN Card" पेज खुल जाएगा.
  • आपको यहाँ अपना पैन कार्ड नंबर, अपनी जन्मतिथि DDMMYY के फॉर्मेट में दर्ज करना होगा, इसके अलावा अगर आपके पास GSTIN नंबर है, तो वो भी दर्ज कर दें.
UTI PAN DOWNLOAD
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ, आप अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर, OTP दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
Faculty PAN Download
  • अब आपके मोबाइल नंबर e-PAN Link भेज दिया जाएगा, इसके अलावा अगर आप चाहें तो, नीचे दिए विकल्पों पर क्लिक करके भी ePAND PDF Download / Download ePAN XML कर सकते हैं.
e PAN

PAN Card Download Instruction

पैन कार्ड आवेदक अब यूटीआईआईटीएसएल की वेबसाइट के माध्यम से सीधे अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। हालाँकि इस वेबसाइट पर ई-पैन डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ कुछ ही उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, जो निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते हैं-

  • जिन आवेदकों ने UTIITSL पोर्टल के जरिए नए पैन के लिए आवेदन किया है या परिवर्तन/सुधार के लिए आवेदन किया है, और,
  • जिन्होंने पूर्व में आयकर विभाग के पास अपने पैन रिकॉर्ड के साथ एक वैध और सक्रिय मोबाइल नंबर या ईमेल पंजीकृत किया है।
  • उपयोगकर्ता इस वेबसाइट से 3 बार ई-पैन डाउनलोड लिंक बिल्कुल "मुफ्त" में प्राप्त कर सकते हैं, हालाँकि उनका पैन कार्ड आवेदन या पैन कार्ड अपडेट पिछले एक महीने के भीतर किया गया हो।
  • PAN Card Download Limit के खत्म हो जाने के बाद ई-पैन के प्रत्येक डाउनलोड के लिए रु. 8.26 (करों सहित) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  • लिंक एसएमएस और/या ईमेल के माध्यम से उपयोगकर्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा और इस लिंक पर क्लिक करके उपयोगकर्ता मोबाइल/ईमेल पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग करके ई-पैन डाउनलोड कर सकता है।
  • यदि उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर और ईमेल पंजीकृत नहीं है, तो उपयोगकर्ता पहले अपना पैन कार्ड अपडेट करवाना पड़ेगा.

इसके अलावा अगर उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह PAN Card हेल्पलाइन नंबर UTIITSL Helpdesk Number 033 40802999 पर कॉल कर सकता है.

PAN Card Download FAQs

e-PAN कार्ड क्या है?

e-PAN Card पैन कार्ड का ही डिजिटल संस्करण है, जिसे कहीं भी किसी भी स्थिति में अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

e-PAN Card Download PDF कैसे करें?

ई-पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए आप NSDL या UTIITSL पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

क्या ई-पैन कार्ड के डाउनलोड के लिए कोई शुल्क लगता है?

जी हाँ, कोई भी पैन कार्ड धारक पहले 3 बार मुफ्त में ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है, इसके बाद उसे 8.26 रूपए का शुल्क देना पड़ेगा.

हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई ई-पैन कार्ड के डाउनलोड से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी, इससे जुड़े अगर आपके कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरुर पूछें.