PAN Card Form - पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म (CSF), आवेदन फॉर्म (49A) PDF

PAN Card Form: हम सभी इस बात से अवगत हैं, कि पैन कार्ड आजकल भारतीय नागरिकों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, और इसका इस्तेमाल आजकल आधार कार्ड की ही तरह हर जगह होने लगा है, और अब सरकार ने भी हर व्यक्ति के लिए पैन कार्ड बनवाने का सुझाव दे दिया है, पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान सत्यापित करने के साथ ही वित्तीय लेनदेन में भी होता है.

पैन कार्ड बनवाने और पैन कार्ड अपडेट या पैन कार्ड करेक्शन, आदि के लिए कई सारे फॉर्म्स आते हैं, इनमें से PAN Card CSF Form और PAN Card 49A फॉर्म बेहद ही मशहूर हैं, आज हम इस लेख के जरिए पैन कार्ड से जुड़े सभी फॉर्म्स के बारे में बताने वाले हैं, ऐसे में PAN Card Form से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें, और हमें उम्मीद है, इस लेख को पढ़कर आपके पैन कार्ड फॉर्म्स से जुड़े सभी संदेह समाप्त हो जाएँगे.

PAN Card Form - पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म (CSF), आवेदन फॉर्म (49A) PDF

PAN Card का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPAN Card Form - पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म (CSF), आवेदन फॉर्म (49A) की जानकारी
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/
उद्देश्यदेश के नागरिकों को Instant e-PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना
पैन कार्ड के लाभवित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग
विभाग का नामआयकर विभाग

PAN Card Form

PAN Card फॉर्म की अक्सर जरूरत आवेदकों को पड़ती रहती है, और उन आवेदकों को अक्सर पड़ती है, जो ऑफलाइन तरीके से अपने पैन कार्ड का आवेदन या उसमें सुधार करना चाहते हैं. ऐसे में नीचे हमने PAN Card Forms की जानकारी और उनके पीडीएफ लिंक को उनके समक्ष प्रदान किया है, जिसकी मदद से आप इनके पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं.

PAN Application FormDescription
Form 49APAN Card Form 49A का इस्तेमाल अक्सर नए पैन कार्ड के आवेदन के लिए किया जाता है, इस पैन फॉर्म 49ए का इस्तेमाल भारतीय नागरिकों के द्वारा, संस्थाओं, कंपनियों, आदि के द्वारा नए पैन कार्ड को प्राप्त करने के लिए भरा जाता है.
PAN Card CSF FormPAN Card CSF फॉर्म का इस्तेमाल Changes or Correction in PAN Data के लिए होता है.
PAN Card Form 49AA का इस्तेमाल उन नागरिकों / संस्थाओं / कंपनियों के लिए होता है, जो भारत के नागरिक हैं, इस फॉर्म को भरकर ऐसे नागरिक या संस्था नए पैन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं.
PAN Card Form

PAN Card आवेदन / करेक्शन के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप पैन कार्ड फॉर्म 49A या पैन कार्ड फॉर्म 49AA या PAN कार्ड CSF फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना बेहद ही जरुरी है, अन्यथा आप पैन कार्ड के लिए आवेदन या करेक्शन नहीं कर पाएंगे.

पहचान सत्यापन के लिएपते के सत्यापन के लिएजन्मतिथि के सत्यापन के लिए
(i) आधार कार्ड की एक कॉपी / राशन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / हथियार का लाईसेंस / पेंशनर आईडी / एक्स सर्विसमैन कार्ड

या

(ii) मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट / लेगिस्लेटिव / या किसी गैजेटेड अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ सर्टिफिकेट

या

(iii) ओरिजिनल बैंक सर्टिफिकेट जो कि बैंक के लेटरहेड पर हो, इसके अलावा जारी करने वाले अधिकारी का स्टाम्प नाम सहित.
(i) आधार कार्ड की एक कॉपी / राशन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पोस्ट ऑफिस का पासबुक जिसपर आवेदक का पता अंकित हो, निवास प्रमाणपत्र जो कि 3 साल से पुराना न हो.

या

(ii) बिजली बिल / लैंडलाइन / टेलीफोन / ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल / पानी का बिल / गैस कनेक्शन / बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट / क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट जो कि 3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए.

या

(iii) मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट / लेगिस्लेटिव / या किसी गैजेटेड अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ सर्टिफिकेट
निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति यदि उनमें आवेदक का नाम, दिनांक, माह और जन्म का वर्ष है - जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, कक्षा 10वीं की मार्कशीट.

या

नगरपालिका प्राधिकरण / जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार / भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किसी भी कार्यालय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र।

या

सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र। केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड/भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड, विवाह पंजीयक द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र। हलफनामे में जन्म तिथि बताते हुए एक मजिस्ट्रेट के सामने शपथ का दस्तावेज.

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

पैन कार्ड के लिए सीएसएफ फॉर्म क्या है?

पैन कार्ड के लिए सीएसएफ फॉर्म पैन डेटा में बदलाव/सुधार के लिए आवेदन फॉर्म है, इसका इस्तेमाल करके हम अपने पैन डाटा में सुधार कर सकते हैं.

पैन कार्ड फॉर्म कौन-कौन से होते हैं?

पैन कार्ड से संबंधित कुल 3 फॉर्म होते हैं- इसमें 49A, 49AA और CSF फॉर्म शामिल हैं.

पैन कार्ड 49A, 49AA फॉर्म के क्या उपयोग हैं?

पैन कार्ड 49A, 49AA फॉर्म के उपयोग की बात करें, तो 49A भारत में रहने वाले नागरिकों और भारतीय संस्थाओं के लिए पैन आवेदन फॉर्म होता है, वहीँ 49AA भारत से बाहर रहने वाले नागरिकों और संस्थाओं के लिए पैन आवेदन फॉर्म होता है.

इसके अलावा अगर आपके पास पैन कार्ड है, और यह पुराना है तो आप PAN Card को Verify करके अपने PAN Status को देख सकते हैं, और आप चाहें तो PAN Link To Aadhar कर सकते हैं, और उसके बाद आधार पैन लिंक स्टेटस भी देख सकते हैं.