PAN Card Lost - पैन कार्ड खो जानें पर ऐसे करें आवेदन

भारत में आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड का भी हर व्यक्ति के पास होना बेहद ही जरुरी हो चूका है, पैन कार्ड के प्रचलन में आने से जहाँ वित्तीय लेनदेन में सुगमता आई है, वहीँ अब सरकार भी पैन कार्ड के डाटा की मदद से हर लेनदेन पर नजर रख सकती है, और अब तो पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना भी जरुरी कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है, ऐसे में जिन व्यक्तियों के पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है, उन्हें सलाह दी जाती है, कि वे अपना पैन कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें.

कभी-कभी पैन कार्ड धारकों का पैन कार्ड गलती से कहीं गुम हो जाता है, और ऐसी स्थिति में उनके सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है, आज इस लेख में हम इसी स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे कि अगर आप भी ऐसी स्थिति में पड़ गए कि अगर आपका पैन कार्ड खो गया तो आप क्या कर सकते हैं, ऐसे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

PAN Card Lost - पैन कार्ड खो जानें पर ऐसे करें आवेदन

PAN कार्ड का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPAN Card Lost - पैन कार्ड खो जानें पर ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटPAN Card
लाभवित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग, इनकम टैक्स रिटर्न फाईलिंग में उपयोग
विभाग का नामवित्त मंत्रालय भारत सरकार

पैन कार्ड खो जाने के बाद क्या करें?

PAN Card सभी नागरिकों के लिए बेहद जरुरी कार्ड है, लेकिन कभी-कभी पैन कार्ड गुम भी हो जाता है, ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि नीचे दिए चरणों का पालन करके आप PAN Card Reprint कर सकते हैं. PAN Card Reprint करने के बाद आपका पैन कार्ड आपके पते पर 2 से 4 सप्ताह में डिलीवर हो जायेगा, हालांकि तब तक आप अपने PAN Card Status को भी चेक कर सकते हैं.

How To Reprint Lost PAN Card From UTIITSL?

पैन कार्ड खो जाने के बाद आप UTIITSL पर विजिट करके आप अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट कर सकते हैं. UTIITSL के द्वारा पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए आप नीचे दिए गये निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
  • UTIITSL वेबपेज खुल जाने के बाद "PAN Services" सेक्शन में जाएं.
  • "PAN Services" सेक्शन में आपको आठ बॉक्स दिखाई देंगे, जहाँ पर आप Reprint PAN Card विकल्प का चुनाव करें.
PAN Reprint
  • Reprint PAN Card बॉक्स में आपको "Click To Reprint" विकल्प दिखाई देगा.
  • "Click To Reprint" विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया वेबपेज खुल जायेगा.
  • नए वेबपेज पर आपके सामने दो विकल्प (Reprint PAN Card एवं Regenerate PAN Card Reprint Request) दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Reprint PAN Card विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • Reprint PAN Card विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपको पैन नंबर, आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है।
PAN Reprint UTI
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने डिटेल्स दिखाई देने लग जाएगी, जिसे वेरीफाई करने के बाद आप पेमेंट भुगतान पेज पर जा सकते हैं.
  • पेमेंट भुगतान पेज पर आप 50 रूपये का भुगतान करके अपने खोये हुए पैन कार्ड को UTIITSL की मदद से रीप्रिंट कर सकते हैं, और अपने PAN Card को Download भी कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप आप चाहें तो अपने PAN Card अपडेट और अपने PAN Card का करेक्शन भी कर सकते हैं.

How to Reprint Lost PAN Card From NSDL?

पैन कार्ड खो जाने के बाद आप NSDL पर भी विजिट करके आप अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट कर सकते हैं. NSDL के द्वारा पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए आप नीचे दिए गये निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • खोये हुए पैन कार्ड को NSDL के द्वारा रीप्रिंट करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने "Request for Reprint of PAN Card" का पेज खुल जायेगा.
  • जहाँ पर आपको PAN, Aadhaar Card नंबर एवं जन्म तिथि भरकर, सभी बॉक्स पर टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
PAN Reprint NSDL
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी डिटेल खुल जाएगी, जिसे आपने पैन कार्ड आवेदन करते समय दिया था.
PAN Details
  • लिस्ट की गयी डिटेल को वेरीफाई करने के बाद ओटीपी प्राप्त करने के लिए मोबाइल या ई-मेल विकल्प का चुनाव करें.
Lost PAN Payment
  • OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने पेमेंट पेज खुल जायेगा.
  • जहाँ पर आपको "Online payment through PAYTM" या फिर "Online payment through Bill Desk" में किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा.
  • अब आपको ₹50 का पेमेंट देना है आप इस पेमेंट को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या नेट बैंकिंग जैसे किसी भी ऑनलाइन पेमेंट सुविधा के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको "Generate and print payment reciept" पर क्लिक कर दें.
PRINT PAN Reciept

अब आपको आपके पेमेंट का रसीद मिल जाएगा और कुछ दिनों के अंदर आपका रीप्रिंट पैन कार्ड आपके निर्धारित पते पर भेज दिया जाएगा।

PAN Card Lost FAQs

पैन कार्ड खो जाने के बाद क्या करें?

पैन कार्ड खो जाने के बाद आप अपने पैन कार्ड को UTIITSL या फिर NSDL पर विजिट करके री-प्रिंट कर सकते हैं.

क्या पैन कार्ड खो जाने के बाद रीप्रिंट के लिए किसी प्रकार का शुल्क लगता है?

जी हाँ, पैन कार्ड खो जाने के बाद रीप्रिंट के लिए 50 रूपए शुल्क लगता है.

पैन कार्ड स्थायी पते पर पहुँचने में कितना समय लगता है?

पैन कार्ड खो जाने के बाद रीप्रिंट होकर आपके स्थायी पते पर पहुँचने में 2 से 4 सप्ताह लगता है.

आज इस लेख में हमने आपको "PAN Card Lost - पैन कार्ड खो जाने के बाद क्या करें" इससे जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारियों के बारे में बताया है। इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप आसानी से पैन कार्ड को दुबारा प्राप्त करने के लिए रीप्रिंट का अनुरोध कर सकते हैं, हालाँकि आप अपने पैन कार्ड के खो जाने की स्थिति में PAN Card Helpline पर भी संपर्क कर सकते हैं, उम्मीद है, आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी.