PAN Card Password : e-PAN Card PDF Password जानें

PAN कार्ड का महत्व आजकल बहुत ही बढ़ गया है, बैंक अकाउंट खुलवाना हो या आयकर रिटर्न फाईल करना हर जगह अब पैन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज बन चूका है, पैन कार्ड के बढ़ते हुए उपयोग को देखते हुए आयकर विभाग भारत सरकार ने Instant PAN Card की सेवा और ई-पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन सेवा को प्रदान करना शुरू कर दिया है.

ई-पैन कार्ड और इंस्टेंट पैन कार्ड को घर बैठे 10 मिनट में प्राप्त किया जा सकता है, और इस पैन कार्ड का स्टेटस देखा जा सकता है, हालाँकि इसे प्राप्त करने के बाद इसे खोलने या प्रिंट करने के लिए आपको PAN Card Password की जरूरत पड़ेगी, आज हम इस लेख के लिए आपको e PAN Card PDF Password के बारे में विस्तृत जानकरी देंगे.

PAN Card Password : e-PAN Card PDF Password जानें

PAN Card का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPAN Card Password : e-PAN Card PDF Password जानें
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/
उद्देश्यदेश के नागरिकों को Instant / e-PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना
पैन कार्ड के लाभवित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग
विभाग का नामआयकर विभाग भारत सरकार

What Is A PAN Card Password?

जब भी कोई भी आवेदक पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो उसका फिजिकल पैन कार्ड आने में 15 से लेकर 1 महीने तक का वक्त लग जाता है, ऐसे में तब तक उसे e-PAN Card से अपनी रोजमर्रा की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना पड़ता है. आपको बता दें कि ई-पैन कार्ड भी फिजिकल पैन कार्ड जितनी ही वैल्यू रखता है.

ई-पैन को डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने के लिए एक पासवर्ड की जरुरत पड़ती है, आपको बता दें कि आपका PAN Card Password आपकी जन्मतिथि ही होती है.

What is PAN Card Password Format?

अगर PAN Card Password Format की बात करें तो यह DDMMYY होता है. उदाहरण के तौर पर अगर मेरी जन्मतिथि 29/12/1997 है तो मेरा PAN Card PDF Password 29121997 होगा. इसके अलावा अगर किसी रजिस्टर्ड कंपनी के पैन कार्ड पासवर्ड की बात करें तो यह कंपनी का स्थापना दिवस होगा.

मान लीजिए कोई कंपनी 15/05/1998 को बनी थी, तो उस कंपनी का ई पैन कार्ड पासवर्ड DDMMYY के फॉर्मेट में 15051998 होगा.

Password To Open PAN Card

PAN Card PDF Password को दर्ज करना बेहद ही आसन और सरल प्रक्रिया है, आपको बस अपनी जन्मतिथि और या अगर कंपनी है, तो उसके स्थापना की तारीख को याद रखने की जरूरत है, नीचे उदाहरण के जरिए आप इसे और अच्छे से समझ सकते हैं-

  • इंडिविजुअल व्यक्ति - जन्मतिथि DDMMYY फॉर्मेट
  • रजिस्टर्ड कंपनी / फर्म - कंपनी या फर्म की स्थापना तिथि DDMMYY फॉर्मेट

e-PAN कार्ड क्या है?

ई-पैन कार्ड एक डिजिटली साइंड पैन कार्ड है, जिसका इस्तेमाल फिजिकल पैन कार्ड के ना होने की स्थिति में किया जाता है, हालाँकि यह आम पैन कार्ड की तरह ही कार्य करता है, तथा इससे भी आप अपने पैन कार्ड से जुड़े सारे कार्य आकार सकते हैं.

ई-पैन कार्ड को आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ई-फाइलिंग या NSDL और UTIITSL पोर्टल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

निष्कर्ष

उपर हमने पैन कार्ड और उसके पासवर्ड की जानकरी विस्तृत रूप से दी है, साथ ही आपको यह बताया है, कि आप ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करने के बाद इसे किस तरह खोल सकते हैं, हमें उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.