PAN Card Reprint Online - ऑनलाइन पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करें, जानें
PAN Card Reprint Online: भारतीय सरकार के द्वारा जारी किया गया पैन कार्ड हर नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इस दस्तावेज में आपकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ आपके वित्तीय सेवाओं और आयकर विभाग से जुड़ी जानकारी भी होती है। आज डिजिटलाइजेशन के जमाने में आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दूसरी तरफ अगर आपका पैन कार्ड गुम हो जाता है या खराब हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में आप डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate PAN Card) या PAN कार्ड रीप्रिंट (PAN Card Reprint) करवा सकते हैं.
UTIITSL और NSDL PAN Service Portal के द्वारा हर नागरिक को पैन कार्ड की सुविधा दी जाती है, साथ ही आप आयकर विभाग की वेबसाइट से आप इंस्टेंट पैन कार्ड भी अब प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आप उपरोक्त पैन पोर्टल्स का इस्तेमाल करके आसानी से Duplicate PAN Card या PAN Card Reprint की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप PAN Card की इस रीप्रिंट सुविधा को प्राप्त करना चाहते है तो हमारे द्वारा इस लेख में दिए गए दिशानिर्देशों का भलीभांति पालन करें.

PAN Card का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | PAN Card Reprint Online - ऑनलाइन पैन कार्ड रीप्रिंट करने की प्रक्रिया |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को Instant e-PAN Card, पैन कार्ड, PAN Card Reprint और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
पैन कार्ड रीप्रिंट करवाने का उद्देश्य
पैन कार्ड एक अहम् दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल आजकल बेहद ही बढ़ गया है, लेकिन कभी-कभी धारकों को इसे रीप्रिंट करवाने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी अपना पैन कार्ड रीप्रिंट करवाना चाहते हैं तो इसे मुख्य रूप से दो परिस्थितियों में रीप्रिंट या डुप्लीकेट करवाया जाता है-
- पैन कार्ड के खो जाने पर (PAN Card Lost)
- पैन कार्ड के टूट या ख़राब हो जाने पर
पैन कार्ड खराब या गुम हो जाने पर क्या करें?
पैन कार्ड NSDL और UTIITSL की आधिकारिक पोर्टल से बनवाया जाता है। अगर आपका पैन कार्ड किसी परिस्थिति में खराब होता है, तो आप इस पोर्टल पर जा कर अपने नए डुप्लीकेट या PAN Card Reprint के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपना पैन कार्ड दोबारा रीप्रिंट कराना बहुत ही आसान है आपको केवल पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ आवेदन फॉर्म भर कर जमा करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपने कौन से आधिकारिक पोर्टल से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था।
पैन कार्ड को रीप्रिंट करने से पहले इसको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से वेरीफाई करना बेहद ही जरुरी है, इसके लिए आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करें, और होमपेज पर "Quick Links" में मौजूद "Verify Your PAN" विकल्प पर क्लिक करें, और नए पेज पर पैन नंबर, पूरा नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर आगे बढ़ें, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे दर्ज करके अपना पैन कार्ड सत्यापित कर लें.

NSDL से PAN Card Reprint कैसे करें?
अगर आपने एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था तो NSDL PAN Card Reprint करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें–
- सबसे पहले आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, आप हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक - https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करके भी आप इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
- अब आपको ऊपर "Reprint Of Card" का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने "Request for Reprint of PAN Card" का पेज खुलेगा.
- इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें, और सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

- इसके बाद आप सभी बॉक्स पर टिक करके आगे बढ़ें.
- अब आपके सामने आपकी कुछ बेसिक डिटेल्स आ जाएंगी जिन्हें आपने पैन कार्ड आवेदन के समय दिया था.

- अब नीचे स्क्रॉल करें, और ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल किसी एक को चुनें.

- अब अपना अपना OTP दर्ज करें, और फिर पेमेंट पेज खुल जाएगा.
- अब आपको ₹50 का पेमेंट देना है आप इस पेमेंट को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या नेट बैंकिंग जैसे किसी भी ऑनलाइन पेमेंट सुविधा के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको "Generate and print payment reciept" पर क्लिक कर दें.

अब आपको आपके पेमेंट का रसीद मिल जाएगा और कुछ दिनों के अंदर आपका रीप्रिंट पैन कार्ड आपके निर्धारित पते पर भेज दिया जाएगा।
UTIITSL से PAN Card Reprint कैसे करें?
अगर आपने UTIITSL से पैन कार्ड बनवाया है तो आप अपना UTI PAN Card Reprint कैसे कर सकते हैं, उसे समझने के लिए नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें-
- सबसे पहले आपको यूटीआईआईटीएसएल की अधिकारिक वेबसाइट - https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ पर जाना है।
- वेबसाइट पर आपको होम पेज पर रीप्रिंट पैन कार्ड का विकल्प मिलेगा।

- उस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको रीजेनरेट पैन कार्ड और रीप्रिंट पन कार्ड का दो विकल्प देखने को मिलेगा। उसमें से आप रीप्रिंट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
- रीप्रिंट पन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने Facility for Reprint Pan Card का पेज देखने को मिलेगा।
- यहां आपके समक्ष एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसने आपको पैन नंबर आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है।

- अगर आपका पैन कार्ड इस पोर्टल से बना है तो आपको आपके पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी दिखाई जाएगी और पेमेंट भुगतान का विकल्प दिया जाएगा।
- यहाँ भी आप 50 रूपए की पेमेंट करके अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट करवा सकते हैं.
इस तरह से आप दोनों चरणों से अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट करवा सकते हैं, इसके बाद अगर आवेदक चाहें तो ट्रैकिंग नंबर से PAN Card Reprint Status को भी देख सकते हैं.
PAN Card Reprint FAQs
अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट कैसे कर सकते हैं?
पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए आप NSDL या UTIITSL वेबसाइट पर विजिट करके अपने पैन कार्ड रीप्रिंट विकल्प पर क्लिक करें, और मांगे गए सभी जरुरी विवरण दर्ज करें, और इसके बाद शुल्क के रूप में 50 रूपए का भुगतान करें, और इसके बाद आपका पैन कार्ड रीप्रिंट अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा, और इसके कुछ दिनों के बाद आपके पते पर आपका पैन कार्ड भेज दिया जाएगा.
क्या पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए किसी प्रकार का शुल्क लगता है?
जी हाँ, पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए 50 रूपए शुल्क लगता है, आप इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
पैन कार्ड रीप्रिंट करने के बाद उसको स्थायी पते पर पहुँचने में कितना समय लगता है?
अगर आपके पैन कार्ड के रीप्रिंट का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है, तो इसे आपके स्थायी पते तक पहुचनें में 15 से 30 दिनों का समय लग सकता है.
आज इस लेख में हमने आपको PAN Card Reprint से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारियों के बारे में बताया है। इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप आसानी से पैन कार्ड को दुबारा प्राप्त करने के लिए रीप्रिंट का अनुरोध कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको उपरोक्त प्रक्रियाओं में अगर कोई समस्या होती है, तो आप पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.