PAN Card Update Online - पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया
पैन कार्ड हमारे लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसका इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करने तथा, इनकम टैक्स रिटर्न फाईल करने तथा आम नागरिकों के पहचान के रूप में किया जाता है, PAN Card को अब भारत सरकार ने हर वित्तीय कार्य के लिए जरुरी कर दिया है, ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो PAN Card आवेदन जल्द से जल्द करें.
आज हम इस लेख के जरिए PAN Card Update के बारे में जानकारी देंगे, जिन व्यक्तियों के पास पैन कार्ड है, उनमें से कुछ को इसमें कुछ जानकरी को अद्यतन / PAN Card Correction कराने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में अगर आप भी उन व्यक्तियों में से हैं, जिन्हें अपने पैन कार्ड को अपडेट करने की जरुरत है, तो आपको इस लेख की मदद से आपके How To Update PAN Card Online सवाल का जवाब मिल जाएगा.

PAN कार्ड का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | PAN Card Update - पैन कार्ड को अपडेट करने की प्रक्रिया |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pan.utiitsl.com/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को PAN Card प्रदान करना |
लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग, इनकम टैक्स रिटर्न फाईलिंग में उपयोग |
विभाग का नाम | वित्त मंत्रालय भारत सरकार |
PAN Card को अपडेट करने का उद्देश्य
PAN Card के ऑनलाइन आवेदन के कुछ समय के बाद कार्ड धारक को इसे अपडेट करने की जरुरत पड़ सकती है, क्योंकि हो सकता है, कि आवेदक के बुनियादी विवरण / पते विवरण / संपर्क विवरण और उसके वैवाहिक स्थिति आदि, में बदलाव हो गया हो, ऐसी स्थिति में आवेदक के लिए अपने PAN Card को Update करना बेहद ही आवश्यक हो जाता है.
ऐसे में अगर आप भी अपने पैन कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें, और सफलतापूर्वक PAN Card Details Update करें.
नोट - पैन कार्ड को अपडेट करते समय PAN Aadhar Link Status भी जरुर चेक कर लें, अगर आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप जल्द से जल्द पैन आधार लिंक कर लें.
PAN Card Update करने की प्रक्रिया
PAN Card Update Online करने के लिए पैन कार्ड धारक को हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा-
- सबसे पहले UTIITSL PAN पोर्टल पर विजिट करें, जिसका लिंक हमने ऊपर दिया है.
- इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
- PAN Card Home Page पर आपको "Change/Correction in PAN Card" का विकल्प मिल जाएगा.

- अब इस विकल्प के नीचे दिए गए "Click To Apply" विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब इसके बाद आपको एक नए पेज "Request For New PAN Card Or/And Changes Or Correction in PAN Data" पर भेज दिया जाएगा.
- इस पेज पर आपको 3 विकल्प दिखेंगे, इनमें से आपको सबसे पहले विकल्प "Apply for Change/ Correction in PAN Card details" पर क्लिक कर दें.

- अब आपके सामने PAN Card Update Form खुलकर आ जाएगा.
- यहाँ आपको पैन कार्ड अपडेट करने के 2 विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहला फिजिकल होगा और दूसरा डिजिटल.
- इस लेख के जरिए हम आपको डिजिटल तरीके से पैन कार्ड को अपडेट करने की विधि बताएँगे.

- यहाँ आप "Aadhaar based e-KYC option" के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आप "Sign Using Aadhaar Based eSign' विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब नीचे अपना "PAN Card Number" दर्ज करें.
- उसके बाद "PAN Card Mode" का चयन करें, अगर आपको फिजिकल और ई-पैन कार्ड दोनों चाहिए तो "Both physical PAN Card and e-PAN" पर क्लिक कर दें, या अगर आप e PAN Card प्राप्त करना चाहते हैं तो आप "e-PAN Only" के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- उपरोक्त जानकरियां दर्ज करने के बाद आप 'सबमिट" के बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपको एक "Reference Number" मिलेगा, इसे आप सेव कर लें.

- अब इस PAN Card CSF Form में मांगी गई सभी जरुरी जानकारी जो आप अपडेट करना चाहते हैं, जैसे - PAN Card Signature Update, PAN Card Photo Update, Other Details डालकर अपलोड के विकल्प पर क्लिक करे दें.

- अपलोड के अनुभाग में आपको अपने पहचान, पते और डेट ऑफ़ बर्थ के सत्यापन के लिए आधार कार्ड के विकल्प का ही चुनाव करना है.
- इसके बाद आप PAN Card Proof के लिए अपने पैन कार्ड की एक कॉपी को चुनकर अपलोड करके आगे बढ़ जाएं.

- अब अगले पेज पर आपको PAN Card Update Fees के रूप में 106.9 रुपये जमा करना होगा.
- यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर "Confirm PAY" के विकल्प पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आप UPI / NET Banking या Card की मदद से पेमेंट कर दें.
- अब अगले पेज पर आपको Aadhar Based e-KYC करनी होगी.
- यहाँ आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

- अब आपके सामने आपके बेसिक डिटेल्स का एक पेज खुलेगा, यहाँ आप PAN Card Mobile Number Update, Update Address In PAN Card, Update Name In PAN Card आदि कर सकते हैं.

- इसके बाद आपको "Aadhaar Based eSign" करना होगा.
- यहाँ आप अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी की मदद से Aadhaar Based eSign कर सकते हैं.

- इस प्रक्रिया के बाद आपका PAN Card Update Process पूरा हो जाएगा, तथा आप अपनी रसीद पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके बाद आप चाहें तो रसीद नंबर / पावती नंबर की मदद से PAN Card Update Status को भी चेक कर सकते हैं.
PAN Card Update FAQs
PAN Card Update करने की जरुरत क्यूँ पड़ती है?
समय के साथ पैन कार्ड धारक के संपर्क विवरण / पते, आदि में बदलाव होना लाजिमी है, ऐसी स्थिति में कार्ड धारक को पैन कार्ड अपडेट करने की जरूरत पड़ती है.
पैन कार्ड अपडेट करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
अगर कोई व्यक्ति अपने पैन कार्ड को अपडेट करना चाहता है, तो उसे - https://www.pan.utiitsl.com/ पर विजिट करना पड़ेगा.
मैं पैन कार्ड अपडेट में अपना पता कैसे चेक कर सकता हूं?
पैन कार्ड को अपडेट करते समय आधार e-Sign के बाद आपके पैन कार्ड के पते का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा, आप यहाँ से अपना पता चेक कर सकते हैं.
मैं पैन कार्ड में अपना पता और संपर्क नंबर कैसे बदल सकता हूं?
पैन कार्ड में अपना पता और संपर्क नंबर बदलने के लिए आपको सबसे पहले UTI पैन पोर्टल पर जाना होगा, वहाँ मौजूद विकल्प "Change/Correction in PAN Card" पर क्लिक करके आप अपना पता और संपर्क विवरण बदल सकते हैं.
PAN Card अपडेट होने में कितना समय लगता है?
अपडेटेड पैन कार्ड आपको आपके ईमेल आईडी पर 48 घंटों में मिल जाएगा, लेकिन फिजिकल रूप में इसे अपडेट होने में 15 दिनों का समय लग सकता है.
हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई PAN Card Update से जुड़ी जानकारी समझ में आई होगी, इसके अलावा अगर आपको अपने पैन कार्ड अपडेट में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.