Track PAN Card - पैन कार्ड Delivery Status Online ट्रैक करें
Track PAN Card 2023: आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन चूका है, जहां आधार कार्ड आपके पहचान को प्रमाणित करता है वही पैन कार्ड आपकी वित्तीय सुविधाओं को सरल बनाता है। हाल ही के कुछ वर्ष वर्षों में पैन कार्ड का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है, और आयकर विभाग ने भी पैन कार्ड को बनाने की प्रक्रिया को बेहद ही सरल कर दिया है.
अगर आपने PAN Card Apply Online कर दिया है, तो उसे ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते है, और अगर पैन कार्ड आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो आपका पैन कार्ड आपके पास कब तक पहुंचेगा इसे ट्रैक करना जरूरी है। आज के समय में पैन कार्ड स्टेटस चेक (PAN Card Status Check Online) करना बहुत आसान हो गया है। आज इस लेख में हम आपको Track PAN Card के सभी तरीके बताने जा रहे हैं.

PAN Card का विवरण
लेख का नाम | Track PAN Card की जानकारी |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को PAN Card, पैन कार्ड से संबंधित सेवा प्रदान करना |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
PAN Card Track
अगर आपने हाल ही में PAN Card Apply Online किया है, तो आप इसे Online Track भी कर सकते हैं। आज से कुछ साल पहले पैन कार्ड बनवाने या उसमें किसी प्रकार का सुधार करने के लिए अलग-अलग कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। पर अब जमाना बदल गया है आप अपने घर बैठे कुछ दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन पैन कार्ड को ट्रैक कर सकते है और अपनी समस्या का तुरंत निराकरण कर सकते हैं।
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको इसे प्राप्त करने में आपको 1 महीने तक का समय लग सकता है, हालाँकि अगर आपको ई-पैन कार्ड चाहिए तो वह तुरंत मिल जाता है, पैन कार्ड के लिए आप एनएसडीएल और यूटीआई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं, और अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी परेशानी होती है, तो आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं. PAN Card Track करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है.
Track PAN Card 2023 | UTI Website से पैन ट्रैक करें
अगर आपने UTIITSL पोर्टल पर पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है, और आप UTI PAN Card Status चेक करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों पालन करें –
- सबसे पहले आपको ट्रैक पैन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे प्रदान किया है – https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/trackApp#forward

- अब आपको अपना पैन एप्लीकेशन कूपन नंबर या PAN number डालना है।
- उसके बाद आपको नीचे कैप्चा कोड लिखने का विकल्प दिखेगा जिस पर कैप्चा की जानकारी लिखकर सबमिट करें।
- उसके बाद आपके पैन कार्ड के स्टेटस आपके सामने ओपन हो जाएगा।
अब आप अपने पैन कार्ड के ट्रैकिंग रिजल्ट को अपने डिवाइस में सुरक्षित रख सकते हैं.
NSDL की वेबसाइट से PAN Card Track
एनएसडीएल की वेबसाइट का इस्तेमाल करके अगर आप अपना पैन कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- NSDL PAN Card Status के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसका डायरेक्ट लिंक - https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html है.
- वेबसाइट के होम पेज पर ट्रैक पैन कार्ड का एक विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।
- अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां अलग-अलग विकल्प दिए गए होंगे उसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को चुनें। (आवेदन के लिए, पैन कार्ड अपडेट के लिए, या डुप्लीकेट पैन कार्ड)

- इसके बाद आपको नीचे अपने 15 अंक के रसीद नंबर को लिखकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके समक्ष पैन कार्ड का पूरा ट्रैक आ जाएगा और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
जन्मतिथि से पैन कार्ड ट्रैक कैसे करें?
आप अपने जन्म तिथि से अपने पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Quick Link के विकल्प में से Verify your PAN Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका पैन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा जिसके जरिए आप सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड ट्रैक करें
अगर आपके पास इंटरनेट और वेबसाइट की सुविधा मौजूद नहीं है या फिर ऊपर बताए किसी भी प्रक्रिया को समझ नहीं पा रहे हैं, तो आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पैन कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज ऐप पर NSDLPAN के बाद अपने पैन कार्ड के 15 अंकों की एक पावती संख्या दर्ज करके आपको 57575 पर SMS कर देना है।