UTI PAN Card Status चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान से स्टेप्स
UTI PAN Card Status: आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड अब हमारे देश का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है, जो अब हर बैंक खाताधारक के पास होना बेहद ही जरुरी है, आजकल लगभग हर जगह पैन कार्ड की मांग की जाती है, और जिसके पास PAN Card अब तक नहीं है, उसे जल्द से जल्द नया पैन कार्ड बनवाने की सलाह दी जाती है, ताकि उसे आने वाले समय में वित्तीय लेनदेन करने में कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े.
PAN Card Apply Online के बाद अक्सर लोग उसके स्टेटस को देखना चाहते हैं, ताकि वे ट्रैक कर सकें कि अभी उनके आवेदन की स्थिति क्या है, और उसे अभी पूरी तरह से बनकर आपके पास आने में कितना समय लगेगा, जो लोग NSDL पोर्टल के जरिए पैन कार्ड बनाते हैं, वे NSDL पैन पोर्टल के जरिए अपने पैन कार्ड की स्थिति देख सकते हैं.
इसके अलावा जिन लोगों ने UTIITSL पोर्टल के जरिए अपना पैन कार्ड बनवाया है, वो UTIITSL पोर्टल के जरिए अपने पैन कार्ड की स्थिति को देख सकते हैं. आज हम इस लेख के जरिए आपको UTIITSL पोर्टल के जरिए पैन कार्ड को बनवाने की जानकारी देंगे.

लेख का नाम | UTI PAN Card Status देखने की प्रक्रिया |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pan.utiitsl.com/ |
उद्देश्य | पैन कार्ड, e-PAN Card, आवेदन, स्टेटस चेक, पैन कार्ड करेक्शन और पैन कार्ड रीप्रिंट |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
UTI PAN Card Status
अगर आपने अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन UTIITSL पोर्टल के जरिए दिया है, तो आप अपना पैन कार्ड की स्थिति भी उसी पोर्टल के जरिए जांच सकते हैं, नीचे हमने इसकी जानकारी विस्तार से आपको मुहैया कराई है-
- सबसे पहले आप UTI पैन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका लिंक हमने ऊपर दिया है.
- इसके बाद आप उस पोर्टल के होमपेज पर मौजूद - Track PAN Card पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहाँ आप - आवेदन कूपन नंबर (जो आपको पैन आवेदन के सफलतापूर्वक होने के बाद मिला था) दर्ज करें, या अगर आपको अपना पैन नंबर याद है, तो उसे दर्ज करें.
- इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि दर्ज करें, या अगर आपने एक संस्था के नाम पैन रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप उसकी स्थापना तिथि को दर्ज करें.

इसके बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें, अब आपके सामने आपके पैन कार्ड की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी, आप यहाँ देख सकते हैं, कि आपका पैन कार्ड बनकर अब तक तैयार है या नहीं, उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.