UTI PSA Login - य़ूटीआआई रजिस्ट्रेशन, PAN Card Login, ऑनलाइन आवेदन, पैन करेक्शन
UTI PSA Login: हम सभी जानते हैं, कि हमारे देश में पैन कार्ड अब सभी नागरिकों के लिए कितना जरुरी हो चूका है, पैन Card की परिकल्पना देश में सबसे पहले टैक्सपेयर्स को ध्यान में रखके की गई थी, पहले यह सिर्फ टैक्सपेयर्स के लिए ही जरुरी था, और आम लोगों के लिए इतना प्रचलन में नहीं था, पर अब पैन कार्ड लगभग देश के हर एक नागरिक के लिए जरुरी कर दिया गया है, ऐसे में अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है, तो आप पैन कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
पैन कार्ड से जुड़े सभी कार्यों को आसान बनाने के लिए आयकर विभाग में UTI PSA Portal का निर्माण किया जिसकी मदद से पैन कार्ड के आवेदकों को काफी लाभ मिला है, PSA Login की मदद से अब आप पैन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं जैसे - PAN Card Correction, PAN Card Update, PAN Card Reprint, PAN Card Lost का एक क्लिक में लाभ उठा सकते हैं, आज हम इस लेख के जरिए आपको UTI PSA Login - य़ूटीआआई PAN Card Login के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PSA का फुल फॉर्म PAN Service Agent होता है.

PAN Card का विवरण
लेख का नाम | UTI PSA Login - य़ूटीआआई PAN Card Login ऑनलाइन |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को Instant e-PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
UTI PSA Login करने की प्रक्रिया
UTI PSA Login करने के लिए सबसे पहले आपके पास UTI यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए, आपको UTI रजिस्ट्रेशन के बाद आपको UPCXXXXXXXXXX जैसा एक यूजर आईडी और एक पासवर्ड मिलेगा, जिसकी मदद से आप पहली बार लॉग इन कर पाएंगे, पूरी प्रक्रिया हमने नीचे चरणबद्ध तरीके से नीचे दी है-
- अगर आपने य़ूटीआआई रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया है, तो आपको एक यूजरनेम प्राप्त होगा, यह यूजरनेम UPC और आपका मोबाइल नंबर होगा, और यह UPCXXXXXXXXXX फॉर्मेट में होगा.
- इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट - https://utilogin.in/ पर विजिट करें.
- यहाँ ऊपर कोने में आपको "User Login" का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर लें.
- लॉग इन करने के तुरंत बाद आपसे आपका पासवर्ड बदलने के लिए जाएगा, आप पासवर्ड बदलकर डैशबोर्ड पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने UTI डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहाँ आप किसी एक विकल्प पर क्लिक कर दें.

- अब आपके सामने अपना अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए पेमेंट पेज खुल जाएगा.
- यहाँ आप PAYTM या UPI के जरिए पेमेंट करें.

- पेमेंट करने के बाद आप पैन कार्ड कूपन खरीद सकते हैं.
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आप PSA Login Page - https://www.psaonline.utiitsl.com/psaonline/showLogin पर जाएं.
- आपके सामने अब PSA लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहाँ आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.

- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आप अपना पासवर्ड फिर से चेंज करें.
- अब एक बार फिर से आप लॉग इन करें.
इसके बाद आपका UTI PSA डैशबोर्ड खुल जाएगा, आप यहाँ पैन कार्ड आवेदन / पैन कार्ड करेक्शन आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
UTI Registration कैसे करें?
UTI Registration की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, नीचे हमने चरणबद्ध तरीके से इसके बारे में जानकारी दी है-
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://utilogin.in/ पर विजिट करें.
- होमपेज पर आपको 3 विकल्प दिखेंगे जिसमें - Retailer, Distributer, Super Distributer होगा.

- यहाँ आप अपने पसंद के विकल्प का चुनाव करें.
- इसके बाद आप "Register" के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, जहाँ आप मांगी गयी सभी जरुरी जानकारियाँ जैसे - पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर, जिले का नाम, राज्य का नाम, आधार, ईमेल, कंपनी या दूकान का नाम, पैन नबर आदि दर्ज करें.

इसके बाद आप पेमेंट करें, और आप पूरी तरह से UTI पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएंगे.
UTI पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के फायदें
UTI पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं-
- मोबाइल रिचार्ज
- बिल पेमेंट
- कूपन खरीद
- PAN PSA Agent
- ऑटोमैटिक रिफंड
- हाई मार्जिन
- सपोर्ट और हेल्प
इसके अलावा UTI रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें, तो यह Retailer के लिए - 99 रूपए, Distributer के लिए - 199 रूपए और Super Distributer के लिए - 299 रूपए होती है.
UTI हेल्पलाइन नंबर
अगर आप इस पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप निम्नलिखित संपर्क विवरणों पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं-
- मोबाइल नंबर - 6206876147 / Whatsapp
- ईमेल - utilogin.in@gmail.com