Verify PAN Card - पैन कार्ड वेरीफाई करने की प्रक्रिया
पैन कार्ड अब भारत के नागरिकों के रोजमर्रा के जरूरतों में काम आने वाला दस्तावेज है, इसकी मदद से आयकर रिटर्न फाइल किया जाता है, इसके अलावा और भी कई वित्तीय कार्यों में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है, ऐसे में अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है, तो इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
PAN Card बन जाने के बाद इसे सत्यापित करना बेहद ही जरुरी है, ऐसे में अगर आप एक पैन कार्ड धारक हैं, और अपना PAN Card Verification करना चाहते हैं, और आप को पता नहीं है कि PAN Card Verify Kaise Kare तो आप सही जगह आए हैं, इस लेख के जरिए आपको Verify PAN Card के बारे में पूरी जानकरी मिल जाएगी.

PAN Card वेरिफिकेशन का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | Verify PAN Card - पैन कार्ड वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/ |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को Instant e-PAN Card, पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की सेवा प्रदान करना |
मोड | ऑनलाइन |
Requirements | पैन कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर |
पैन कार्ड के लाभ | वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग |
विभाग का नाम | आयकर विभाग |
PAN कार्ड का वेरिफिकेशन क्यों किया जाता है?
पैन कार्ड एक अहम् दस्तावेज है, पैन कार्ड आजकल काफी लोगों के पास है, ऐसे में जिनके पास पैन कार्ड है, उन्हें अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करने की जरुरत है, पैन कार्ड वेरीफाई करने से या पता लग जाता है, कि आपका पैन कार्ड वर्तमान समय में वैध है या नहीं, इसके अलावा कहीं यह निष्क्रिय तो नहीं हो गया है.
आप सभी लोग जानते हैं, कि अब हाल ही में भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी कर दिया है, ऐसे में अंतिम तिथि से पहले जिस भी व्यक्ति नें पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं किया होगा उसका पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगा. नीचे हमने पैन कार्ड वेरीफाई करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
Verify PAN Card की प्रक्रिया
अगर आप भी यह देखना चाहते हैं, कि आपका पैन कार्ड वर्तमान समय में वैध है या नहीं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग के आधिकरिक वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं.
- इसके बाद वहां मौजूद "Verify Your PAN" विकल्प पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आप नए पेज पर अपना पैन नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके "Continue" विकल्प पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करके वैलिडेट के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपका पैन कर वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.

Verify PAN Card Online से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या मैं अपना पैन कार्ड विवरण सत्यापित कर सकता हूं?
जी हाँ, आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पैन नंबर, जन्मतिथि तथा मोबाइल नंबर की मदद से अपना पैन विवरण सत्यापित कर सकते हैं.
क्या मैं किसी और का पैन सत्यापित कर सकता हूं?
हाँ, लेकिन आपके पास उस व्यक्ति का पैन नंबर, जन्मतिथि तथा मोबाइल नंबर का एक्सेक्स होना चाहिए.
PAN Card Verify करना क्यों जरुरी है?
पैन कार्ड को वेरीफाई करने से यह पता चल जाता है, कि अभी आपका पैन कार्ड सक्रिय और वैध है या नहीं.