PAN Card Status - Online Registration, PAN Card Download, e-PAN Card

पैन कार्ड भारत के लोगों के लिए एक अहम् दस्तावेज है, वित्तीय लेनदेन में इसका उपयोग अक्सर होता है, बिना पैन कार्ड के अब आप बैंकिंग जैसी सेवाओं का भी लाभ नहीं उठा सकते हैं, साथ ही इसका मुख्यतः इस्तेमाल आयकर के रिटर्न फाईल करने में किया जाता है, ऐसे में सरल शब्दों में कहें तो PAN Card अब हर व्यक्ति के लिए बेहद ही जरुरी है.

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके पास अभी तक खुद का PAN Card नहीं है, और आप पैन कार्ड से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इस पेज की मदद से PAN Card Apply Online, PAN Card Status चेक तथा PAN Card Download से जुड़ी जानकरी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे.

लेटेस्ट ब्लॉगAadhar Card PAN Card Link Status
Aadhar Card Se PAN Card DownloadAO Code For PAN Card
Duplicate PAN Card OnlineInstant PAN Card
Know Your PANNSDL PAN Card Status
PAN Aadhaar LinkPAN Card Apply Online
PAN Card CorrectionPAN Card Customer Care Number
PAN Card DownloadPAN Card Form
Verify PAN CardUTI PSA Login
PAN Card Loste-PAN Card PDF Password
PAN Card Reprint OnlinePAN Card Update Online
Track PAN CardUTI PAN Card Status Check

PAN Card का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPAN Card Status - पैन कार्ड स्टेटस चेक करें
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.onlineservices.nsdl.com/
उद्देश्यदेश के नागरिकों को PAN Card प्रदान करना
लाभवित्तीय लेनदेन को ट्रैक करना, पहचान पत्र के रूप में उपयोग
विभाग का नामवित्त मंत्रालय भारत सरकार

PAN Card Status को चेक करने का उद्देश्य

जब भी हम पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन देते हैं, उसके बाद पैन कार्ड के बनके हमारे घर आने और PAN Card Online आवेदन के बीच में हमें Track PAN Card बेहद जरुरी हो जाता है, PAN Card के स्टेटस को देखने से हमें यह पता लग पाता है कि, आख़िरकार हमारे पैन कार्ड का आवेदन कहाँ तक पहुंचा है, और इसे बनने में और कितना समय लग सकता है.

पैन कार्ड के स्टेटस को देख लेने के बाद हमारे इन सारे सवालों का जवाब मिल जाता है, ऐसे में इस लेख में नीचे आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को कई तरीकों से देखने की विधि के बारे में विस्तार से जानेंगे.

PAN Card Status चेक करने के प्रकार

अगर आप पैन कार्ड के स्टेटस को चेक करना चाहते हैं, तो यह कार्य आप कई तरीकों से कर सकते हैं, नीचे हमने सभी महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में आपसे जानकारी साझा की है-

  • UTI वेबसाइट, या Coupan Number के द्वारा PAN Card Status चेक / UTI PAN Card Status
  • NSDL Portal के जरिए पैन कार्ड स्टेटस / NSDL PAN Card Status
  • PAN Card Status Check By Name - नाम से पैन कार्ड स्टेटस
  • PAN Card Status By Date Of Birth - जन्मतिथि से पैन कार्ड स्टेटस चेक
  • Pan Card Status Check By Aadhaar Number - आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक
  • PAN Card Application Status BY SMS - एसएमएस के जरिए पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति

नीचे हम इनमें से कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से Track PAN Card Status कर सकें.

UTI PAN Card Status चेक

पैन कार्ड की स्थिति को UTI पोर्टल के जरिए भी चेक किया जा सकता है, UTI PAN Card Status के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आप https://www.pan.utiitsl.com/ वेबसाइट पर विजिट करें.
  • अब आपके समक्ष PAN Service Portal का होमपेज खुल जाएगा.
PAN Service Portal
  • इसके बाद आपको होमपेज पर मौजूद "Track PAN Card" विकल्प दिखेगा.
  • Track PAN Card विकल्प के नीचे आपको "Click To Track Status" दिखेगा, आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें.
Track PAN Card
  • इसके बाद आपको - https://www.trackpan.utiitsl.com/ पोर्टल पर भेज दिया जाएगा.
  • यहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा, जो नीचे चित्र में दर्शाया गया है. यहाँ आप PAN Card Status By Application Number, PAN Card Status By PAN Number और PAN Card Status By Date Of Birth चेक कर सकते हैं.
UTI PAN Card Status
  • इसके बाद इस पेज पर मांगी गई सारी जानकारियां दर्ज करें, सबसे पहले आप यहाँ अपना PAN Card Application Number या पैन कार्ड नंबर डालें.
  • इसके बाद आप अपना "Date Of Birth" डालें, और कैप्चा को हल करके सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें.

अब आपके सामने आपके पैन कार्ड की स्थिति या Online PAN Card Status आ जाएगी, इस प्रकार से आप UTI PAN Card Status चेक कर सकते हैं.

NSDL PAN Card Status चेक

अगर आप NSDL PAN Card Status Track करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताई गई सभी प्रक्रियाओं का भली-भांति पालन करना पड़ेगा-

  • सबसे पहले आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.onlineservices.nsdl.com/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आपके सामने Online Services NSDL का होमपेज खुल जाएगा.
NSDL PAN Card
  • यहाँ आपको ऊपर "Know Status Of PAN Application" का विकल्प दिख जाएगा, यहाँ इस विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ आप Track your PAN/TAN Application Status के बॉक्स के अंतर्गत कुछ जरुरी जानकारियां मांगी जाएगी.
NSDL PAN Status
  • इसमें आप "Application Type" और "ACKNOWLEDGEMENT NUMBER" दर्ज करें.
  • इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें.

नोट - PAN Card Acknowledgement Number आपको पैन कार्ड के आवेदन के समय प्रदान किया जाता है.

इस तरह से आप NSDL PAN Card Status चेक कर सकते हैं.

PAN Card Status Check By Aadhaar Number

आधार नंबर से पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति / MY PAN Card Status को चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें-

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट - https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं
  2. यहाँ QUICK लिंक्स के सेक्शन में मौजूद - Instant PAN through Aadhar विकल्प पर क्लिक कर दें.
  3. अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, और ओटीपी के जरिए वेरीफाई करें.
  4. अब कैप्चा कोड डालें, और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

उपरोक्त प्रक्रियाओं के बाद आपके पैन कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

PAN Card Application Status BY SMS

SMS के जरिए अगर आप अपने पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन में “NSDLPAN” और उसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर “57575″ पर SMS करना होगा, इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन में आपके पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा.

Track PAN Card Status By Call - कॉल से पैन कार्ड का स्टेटस चेक करें

उपरोक्त तरीकों के अलावा अगर आप Track PAN Card Status By Call करना चाहतें हैं, तो आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें-

  • PAN Card Check By Mobile Number के लिए सबसे पहले आपको TIN के कॉल सेंटर पर कॉल करना होगा.
  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में 020-27218080 नंबर पर कॉल मिलानी होगी.
  • इस कॉल के दौरान आपसे 15 डिजिट का अकनॉलेजमेंट नंबर माँगा जाएगा.
  • अकनॉलेजमेंट नंबर देने के बाद आपको PAN Card Application दे दिया जाएगा.

PAN Card Apply Online

आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN Card) जिसमें 10 अंकों का नंबर होता है, यह व्यक्ति की फाइनेंशियल स्टेटस की जानकारी देता है, तथा इसका प्रयोग वित्तीय लेनदेन, बैंकिंग ट्रांजेक्शन, इनकम टैक्स के लेनदेन में साथ ही आईडी के रूप में भी कर सकते हैं तथा भारत सरकार द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिला के लिए पैनकार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

PAN Card को हम 2 तरीकों से बनवा सकते हैं, इसमें पहला NSDL PAN Card Online और UTIITS PAN Card Online आवेदन के चरण शामिल हैं, नीचे हम दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.

NSDL Portal पर ऑनलाइन पैनकार्ड आवेदन

NSDL Portal पर पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को NSDL Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, फिर उसके बाद नीचे दिए गये नियमों को फॉलो करके आसानी से पैनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन PAN Card Registration लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर उसके बाद उम्मीदवार आवेदन प्रकार 49ए फॉर्म चुनना होगा और तो इंडिविजुअल विकल्प का चयन करना होगा.
NSDL PAN Card Application
  • फिर उसके बाद उम्मीदवार अपना प्रथम नाम, मिडिल नेम एवं अंतिम नाम दर्ज करें एवं अपनी जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.
  • इसके बाद आपको उस फॉर्म को सबमिट करना होगा.
  • सबमिट करते ही आपको एक पैन कार्ड टोकन नंबर मिलेगा जिसको नोट कर लें, फिर नीचे दिए ‘Continue with PAN Application Form’ पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद उस दस्तावेज का चयन करें जिसको ऑनलाइन अपलोड करना चाहते हैं, उस दस्तावेज़ के विकल्प का चयन करना होगा.
  • फिर उम्मीदवार को फिजिकल पैन कार्ड आपको चाहिए या नही उस विकल्प का चयन करना होगा.
  • उसके बाद अपने पिता का नाम दर्ज करना होगा और ‘नेक्स्ट बटन’ पर क्लिक करना होगा जो आपको भुगतान विकल्प पर ले जाएगा।
Pan card online apply method 06
  • जिसके बाद आप पेमेंट करने के ऑप्शन का चयन करना होगा.
  • फिर पेमेंट को पूर्ण करने के बाद अगले पेज पर जाएं जहाँ आपको अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ सीड करने का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी दर्ज कर पुष्टि करना होगा.
  • उसके बाद आपके द्वारा भरे गए PAN Card Application आपके लैपटॉप/ फ़ोन में खुल जाएगा।
  • जो पासवर्ड प्रोटेक्ट रहेगा जिसमे आप अपनी जन्मतिथि डालकर खोल सकते हैं जैसे – मेरी जन्मतिथि 15/01/1998 है, तो मेरा पैनकार्ड पासवर्ड 15011998 रहेगा।

अब आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद आपका पैन कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा.

UTIITSL Portal पर ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन

अगर आप UTIITSL पोर्टल पर अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को UTIITSL Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, फिर उसके बाद नीचे दिए गये नियमों को फॉलो करके आसानी से पैनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.utiitsl.com/ पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार को PAN Card Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर उम्मीदवार को Apply for new PAN Card (form 49A) पर क्लिक करना होगा.
Pancard online apply method 02
  • फिर उसके बाद उम्मीदवार के सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसे भरना होगा.
  • विवरणों को भलीभांति भरकर फिर उसको सबमिट करना होगा.
  • सबमिट करने के बाद आपको एक रेफ़्रेन्स कोड मिलेगा जिसे सेव कर लेना होगा.
  • अब उम्मीदवार के सामने फॉर्म 49A खुल जाएगा.
  • PAN Card Form 49A में पूछी गयी जानकारी जैसे – नाम, आधार नंबर, जन्मदिन आदि को भरना होगा.
Online pancard apply method 04
  • सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब उम्मीदवार के सत्यापन के लिए आईडी प्रूफ की मांग की जाएगी, इसमें वह आधार कार्ड को चुनकर आगे बढ़ जाएं.
Online pancard apply method 05
  • अब उम्मीदवार को मोबाइल नंबर कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, तथा पेरेंट्स डिटेल्स को भरकर अगले चरण पर क्लिक करना होगा.
  • अब उम्मीदवार की सारी जानकारी उसके आधार कार्ड से ले ली जाएगी, अर्थात उम्मीदवार को कोई जानकारी नहीं देनी पड़ेगी.
  • अब उम्मीदवार के सामने रिसिप्ट ओपन होकर आ जाएगी, जिसमें उम्मीदवार की सारी जानकारी दी गयी होंगी.
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद उम्मीदवार को Make Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब उम्मीदवार को अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी नंबर भरकर कन्फर्म पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Online pancard apply method 09
  • पेमेंट करने के बाद उम्मीदवार को रिफ्रेन्स नंबर (जो शुरुआत मे दिया गया होगा) उसको, जन्मदिन, कैपचा को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब उम्मीदवार के मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर सबमिट करना होगा.
  • अब उम्मीदवार को नये पेज मे आधार नम्बर भरना होगा और आधार ओटीपी वाले ऑप्शन को चुनना होगा.
  • जिससे की आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा, फिर उसे भरना होगा.
Online apncard apply method 12

अब आपके सामने पैन कार्ड रिसीप्ट खुलकर आ जाएगी. आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह से आपका पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन सफल हो गया, पैनकार्ड आपके दिए गए अड्रेस पर 10 दिनों के अंदर डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

PAN Card बनवाने हेतु जरुरी दस्तावेज

यदि उम्मीदवार पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, तो सबसे पहले वह भारत का नागरिक होना चाहिए तथा किसी भी उम्र का उम्मीदवार पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. साथ ही पैन कार्ड आवेदन के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान प्रमाण पत्र और ₹106 की जरूरत पड़ती है, एवं इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, जो कि निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • फोटो लगा राशन कार्ड
  • पैन कार्ड आवेदक का फोटोयुक्त पेंशनर कार्ड, इत्यादि।

PAN Card Download

PAN Card के आवेदन के बाद आप चाहें, तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं, हालाँकि PAN Card Download करने के लिए आपके पास PAN Card Number होना चाहिए, साथ ही अगर आप ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, तो आप अपना e-PAN Card भी आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं. NSDL PAN Card Download, PAN Card Download Online तथा PAN Card Download PDF की पूरी जानकारी नीचे लेख में दी गई है.

PAN Card Application Status FAQs

PAN Card Status कैसे चेक करें?

PAN Card Application Status आप UTI, NSDL, और SMS के जरिए चेक कर सकते हैं, इसकी विधि विस्तार से ऊपर इस लेख में समझाई गई है.

PAN कार्ड के लिए आवेदन कितने तरीकों से किया जा सकता है?

PAN कार्ड के लिए आवेदन 2 तरीकों से किया जा सकता है, पहला NSDL पोर्टल के जरिए तथा दूसरा UTI पोर्टल के जरिए. दोनों तरीकों से आवेदन करने की विस्तृत जानकारी ऊपर लेख में दी गई है.

PAN कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको NSDL या UTI पोर्टल पर जाकर अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना होगा, हालांकि इसके लिए आपके पास आपका पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर होना बेहद ही जरुरी है.

PAN Card Acknowledgement Number क्या होता है?

PAN Card Acknowledgement Number 15 अंकों एक नंबर होता है, जिसकी मदद से आप पैन कार्ड के स्टेटस को देख सकते हैं.

क्या मैं अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकता हूं?

जी हाँ, आप अपने Acknowledgement Number की मदद से अपने पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं.

क्या मैं मोबाइल नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकता हूं?

जी हाँ, आप अपने मोबाइल नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन से “NSDLPAN” और उसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर “57575″ पर SMS करना होगा.